1 of 4
अभिषेक बच्चन-अमिताभ बच्चन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
बुधवार, 5 फरवरी को बॉलीवुड अभिनेता अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपना 49वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान अभिषेक बच्चन ने अपने पिता और मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ मुंबई के दादोजी कोंडदेव स्टेडियम में माझी मुंबई और फाल्कन राइजर्स हैदराबाद के बीच आईएसपीएल मैच का आनंद लिया। अभिषेक ने मैच के बाद एक विशेष केक-कटिंग समारोह के साथ अपना 49वां जन्मदिन मनाया। अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ अपनी टीम माझी मुंबई का उत्साहवर्धन करते देखे गए।

2 of 4
अभिषेक बच्चन-अमिताभ बच्चन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
केक काटते दिखे अभिषेक बच्चन
इस दौरान अभिषेक बच्चन ने केक काटा। वहीं, अमिताभ बच्चन उनके बगल में खड़े खुशी जाहिर करते दिखे। इस दौरान अमिताभ बच्चन व्हाइट जैकेट में नजर आए। वहीं, अभिषेक बच्चन अपनी टीम की ड्रेस पहने नजर आए। वहां मौजूद लोगों ने अभिषेक को जन्मदिन की बधाई दी और जश्न मनाया। अब ये तस्वीरें ऑनलाइन वायरल भी हो रही हैं।

3 of 4
अभिषेक बच्चन-अमिताभ बच्चन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
बिग बी ने अभिषेक को दी जन्मदिन की बधाई
इससे पहले अभिषेक को जन्मदिन की बधाई देने के लिए बिग बी ने 1976 की एक दुर्लभ ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर साझा की, जिस साल अभिषेक का जन्म हुआ था। यह तस्वीर अमिताभ के ब्लॉग पर पोस्ट की गई थी, जिसमें एक प्रसूति वार्ड में एक युवा बिग बी को दिखाया गया था। अमिताभ स्नेह से झुके हुए हैं, अपने नवजात बेटे को प्यार से निहार रहे हैं। उन्होंने धारीदार स्वेटर, पतलून और एक घड़ी पहनी हुई थी।

4 of 4
अभिषेक बच्चन-अमिताभ बच्चन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
ऐसा रहा मैच का हाल
वहीं, मैच की बात करें मुंबई ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग सीजन 2 में फाल्कन राइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हरा दिया और अपनी जीत का सिलसिला लगातार सातवें मैचों तक पहुंचा दिया। इससे पहले शाम को केवीएन बैंगलोर स्ट्राइकर्स ने सलामी बल्लेबाज एजाज शेखलाल बेपारी और सरोज परमानिक के शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को यहां दादोजी कोंडदेव स्टेडियम में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) के एक पूरी तरह से एकतरफा मुकाबले में चेन्नई सिंगम्स को नौ विकेट से हरा दिया।