Abhishek Bachchan: अभिषेक बोले- ‘पुरुष भावनाएं आसानी से जाहिर नहीं कर पाते’, ‘बी हैप्पी’ में बने हैं पिता

Abhishek Bachchan: अभिषेक बोले- ‘पुरुष भावनाएं आसानी से जाहिर नहीं कर पाते’, ‘बी हैप्पी’ में बने हैं पिता



पिछले कुछ समय से अभिषेक बच्चन अलग तरह की कहानियां और फिल्में चुन रहे हैं। जल्द ही उनकी एक फिल्म ‘बी हैप्पी’ ओटीटी पर रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर अभिषेक बच्चन काफी उत्साहित हैं। फिल्म में पिता और बेटी के रिश्तों पर बात की गई है। एक पिता अपनी बेटी के लिए क्या नहीं कर सकता है, यही फिल्म की कहानी है। हाल ही में अभिषेक बच्चन ने बच्चों की परवरिश और पुरुषों के व्यवहार को लेकर भी बातचीत की है। 




Trending Videos

Film Be Happy Actor Abhishek Bachchan Recently Talk About Parenting Issues

2 of 5

अभिषेक बच्चन
– फोटो : इंस्टाग्राम-@bachchan


पुरुषों की भावनाओं पर बात की 

फीवर एफएम को दिए गए हालिया इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन बताते हैं कि बच्चों की जिंदगी में पिता का क्या महत्व होता है। साथ ही वह कहते हैं, ‘पुरुष आसानी से अपनी भावनाएं जाहिर नहीं कर पाते हैं, यह एक बहुत बड़ी समस्या है।’ 


Film Be Happy Actor Abhishek Bachchan Recently Talk About Parenting Issues

3 of 5

ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन-आराध्या
– फोटो : इंस्टाग्राम-@bachchan


बेटी आराध्या ने प्रेरित किया 

पिछले दिनों भी एक बातचीत में अभिषेक बच्चन ने बताया था कि फिल्म ‘बी हैप्पी’ के किरदार शिव को निभाने में बेटी आराध्या का काफी अहम रोल रहा है। वह बताते हैं, ‘एक एक्टर के तौर पर अपने रोल से मुझे गहरे तक जुड़ना होता है।इसके लिए मैंने अपने निजी अनुभवों का सहारा लिया।’ फिल्म में अभिषेक ने पिता का रोल किया है, असल जिंदगी में भी वह 13 साल की बेटी आराध्या के पिता हैं। ऐसे में पिता के अपने अनुभवों को उन्होंने फिल्म ‘बी हैप्पी’ में इस्तेमाल किया है। 

 


Film Be Happy Actor Abhishek Bachchan Recently Talk About Parenting Issues

4 of 5

नोरा फतेही
– फोटो : इंस्टाग्राम@norafatehi


नोरा फतेही फिल्म में हीरोइन

फिल्म ‘बी हैप्पी’ वैसे तो बेटी और पिता के रिश्तों की कहानी है। लेकिन इस फिल्म में डांसर नोरा फतेही भी हैं, वह फिल्म में भी एक डांसर के रोल में दिख रही हैं। फिल्म में डांस कॉम्पिटिशन भी कहानी का अहम हिस्सा है। अभिषेक भी फिल्म में डांस के मंच पर नजर आएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Remo D’souza: क्या अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बी हैप्पी’ वाली कहानी सलमान को हुई ऑफर? रेमो डिसूजा ने बता दिया सच 

 


Film Be Happy Actor Abhishek Bachchan Recently Talk About Parenting Issues

5 of 5

फिल्म ‘हाउसफुल 5’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


इन फिल्मों में भी नजर आएंगे अभिषेक  

फिल्म ‘बी हैप्पी’ के अलावा फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में अभिषेक बच्चन नजर आएंगे। यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अभिषेक बच्चन के अलावा अक्षय कुमार और रितेश देशमुख भी नजर आएंगे। ‘हाउसफुल’ फ्रैंचाइजी की कॉमेडी फिल्मों को दर्शकों ने काफी सराहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *