अभिनेता अभिषेक बच्चन इस समय अपनी फिल्म ‘बी हैप्पी’ के लिए प्रशंसा बटोर रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने अपनी पत्नी ऐश्वर्या को लेकर कहा कि जब वो कहती हैं कि आई वांट टू टॉक तो वह परेशान हो जाते हैं। इसके अलावा वहां मौजूद कलाकार से कहा कि शादी के बाद तुम भी समझ जाओगे। जानिए क्या है पूरी बात।
जब पत्नी को फोन आता है
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन एक इवेंट में पहुंचे थे, जहां उनसे अर्जुन कपूर ने मजाकिया अंदाज में एक सवाल किया। उन्होंने पूछा, ‘वह कौन इंसान, जो आपसे कहता है आई वांट टू टॉक ( मैं आपसे बात करना चाहती हूं) तो आप तनाव में आ जाते हैं’। अभिनेता अभिषेक बच्चन ने मजाक में ही जवाब देते हुए कहा, ‘तुम्हार शादी नहीं हुई है ना। एक बार शादी हो जाएगी, तो आपको इसका जवाब मिल जाएगा। अभिनेता ने ऐश्वर्या का नाम लिए बिना कहा, ‘जब आपके पास मिसेज का फोन आता है और वह कहती हैं आपसे बात करना चाहती हैं, तो आप मुश्किल में होते हैं’।
यह खबर भी पढ़ें: Prithviraj Sukumaran: पृथ्वीराज सुकुमारन को मिला नेपोटिज्म का फायदा, कहा- मुझे पहली फिल्म सरनेम की वजह से मिली
एक नजर ऐश्वर्या और अभिषेक की ओर
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी को 17 साल हो चुके हैं। दोनों की एक बेटी भी है आराध्या, जो 13 साल की हैं। इन दोनों कलाकारों के बीच तलाक की अफवाहें भी खूब उड़ीं, लेकिन सब गलत साबित हुईं।
यह खबर भी पढ़ें: Pakistani Artists: आतिफ असलम-राहत फतेह अली खान के करियर में आ रही गिरावट? पाकिस्तानी गायक का दावा
‘बी हैप्पी’ हो चुकी रिलीज
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बी हैप्पी’ 14 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिषेक के साथ इनायत वर्मा, नोरा फतेही और जॉनी लीवर अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म एक पिता और बेटी की है, जिसमें पिता अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने की कोशिश करता है।