अभिषेक बच्चन ने एक्टिंग करियर को देखें तो पिछले कुछ सालों में उन्होंने लीक से हटकर फिल्में की हैं। लेकिन इनमें कोई भी ऐसी फिल्म नहीं है, जिसमें वह बोल्ड सीन्स करते दिखे हों। आखिर इस तरह की फिल्मों और सीन्स से अभिषेक बच्चन को क्यों परहेज है? हाल ही में इस विषय को लेकर अभिषेक बच्चन ने खुलकर बात की।

2 of 5
अभिषेक बच्चन
– फोटो : यूट्यूब- फराह खान
बोल्ड सीन्स से दूरी की वजह साझा की
हाल ही में क्विंट को दिए गए एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन बताते हैं जो कहानियां उनके दिल को छू लेती हैं, वह उनको ही चुनते हैं। बोल्ड सीन्स को लेकर अभिषेक कहते हैं, ‘ मैं बोल्ड सीन्स में असहज महसूस करता हूं। मुझे फिल्मों में ऐसे सीन्स करना अच्छा नहीं लगता है। जब मैं अकेले में भी कोई शो देखता हूं और उसमें ऐसे सीन्स आते हैं तो मैं उन्हें आगे बढ़ा देता हूं।’

3 of 5
बतौर निर्देशक किसे पसंद करते हैं अभिषेक बच्चन
– फोटो : इंस्टाग्राम@bachchan
फिल्मों के चयन का तरीका भी बताया
आगे अभिषेक बच्चन बताते हैं कि वह एक बेटी का पिता हैं। ऐसे में जो फिल्में अपनी बेटी के साथ देख सकते हैं, वैसी ही फिल्मों का चयन करते हैं, उनमें एक्टिंग करते हैं। अभिषेक यह भी बताते हैं कि बेटी को ऐसा नहीं लगना चाहिए कि पापा फिल्मों में ये क्या कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें:Farah Khan: जब मोरक्को के राजा के डिनर टेबल पर सो गईं फराह खान, अभिषेक बच्चन ने साझा किया किस्सा

4 of 5
अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन
– फोटो : इंस्टाग्राम@bachchan
पिता ने निराशा के दौर में हौसला बढ़ाया
पिछले दिनों दिए गए कई इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने बताया कि वह लगातार फिल्मों के फ्लॉप से परेशान थे और इंडस्ट्री छोड़ने का सोच रहे थे। ऐसे में पिता अमिताभ बच्चन की सलाह काम आई। उनकी बातें सुनकर अभिषेक का हौसला बढ़ा और वह फिल्मों में सक्रिय हो गए। अलग-अलग तरह के रोल करने लगे।
ये खबर भी पढ़ें: Be Happy Movie Review: अभिषेक को अभिनय से ब्रेक लेने की जरूरत, दो कदम पीछे जाकर नई छलांग की करें तैयारी

5 of 5
अभिषेक बच्चन
– फोटो : इंस्टाग्राम@bachchan
अभिषेक की आने वाली फिल्में
फिल्म ‘बी हैप्पी’ के अलावा अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे, इसमें वह कॉमेडी करेंगे। फिल्म में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख भी हैं। इसके अलावा वह शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ भी कर रहे हैं, इसमें किंग खान की बेटी सुहाना खान भी है।