Abhishek Bachchan: ‘बी हैप्पी’ अभिनेता अभिषेक गुस्से में हुए लाल, वीडियो वायरल; जानें क्या बोले नेटिजंस

Abhishek Bachchan: ‘बी हैप्पी’ अभिनेता अभिषेक गुस्से में हुए लाल, वीडियो वायरल; जानें क्या बोले नेटिजंस


शनिवार का अभिनेता मनोज कुमार का अंतिम संस्कार हुआ, जिसमें उन्हें श्रंद्धाजलि देने के लिए सिनेमा की दुनिया के तमाम कलाकारों ने शिरकत की। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक बच्चन नाराज नजर आ रहे हैं। क्यों नाराज हुए अभिषेक बच्चन?

Trending Videos

वायरल हो रहा वीडियो

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक बच्चन समेत कई सितारे दिख रहे हैं। यह वीडियो दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार के श्रद्धांजलि के समय का है। इसमें अभिषेक बच्चन मीडिया वालों को नाराज होकर कुछ समझाते हुए दिख रहे हैं। इस पर वहां मौजूद एक व्यक्ति ने उन्हें आगे बढ़ने का इशारा भी किया। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन और प्रेम चोपड़ा भी नजर आ रहे हैं। अभिनेता की यह प्रतिक्रिया मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है। 

View this post on Instagram

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

यह खबर भी पढें: Manoj Kumar Prayer Meeting:  इस दिन होगी मनोज कुमार की प्रार्थना सभा, भावुक पोस्ट के साथ परिवार ने दी सूचना

नेटिजंस की आ रही प्रतिक्रियाएं

वायरल हो रहे इस वीडियो में नेटिजंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने  कमेंट किया कि क्या सफेद बालों में दिख रहे फोटोग्राफर ने अभिषेक को धक्का दिया? वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि उन्हें तो क्या मामला है, समझ नहीं आ रहा है। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने कहा कि डिसेंट फैमिली। 

यह खबर भी पढें: Akshaye Khanna: अक्षय खन्ना के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, ‘छावा’ के बाद इस सुपरहीरो फिल्म में आएंगे नजर

पंचतत्व में विलीन हुए मनोज कुमार

बीते दिन शुक्रवार को हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया था। ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर मनोज कुमार ने देशभक्ति फिल्मों के जरिए भारतीय सिनेमा में एक अमिट छाप छोड़ी थी। आज शनिवार को अभिनेता मनोज कुमार पंचतत्व में विलीन हो गए। सिनेमा में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *