Abhishek Bachchan: ‘मैं लापता होना चाहता हूं…’, अभिषेक बच्चन की क्रिप्टिक पोस्ट से फैंस हुए परेशान

Abhishek Bachchan: ‘मैं लापता होना चाहता हूं…’, अभिषेक बच्चन की क्रिप्टिक पोस्ट से फैंस हुए परेशान


हाल ही में कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आए अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव तो नहीं रहते हैं। लेकिन अक्सर वो ट्रोलर्स को अपने तगड़े जवाब से हैरान करते रहते हैं। अब अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है, जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

Trending Videos

अभिषेक का क्रिप्टिक पोस्ट

अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखी हुई फोटो शेयर की है। इस पोस्ट में लिखा है, ‘मैं एक बार लापता होना चाहता हूं, भीड़ में खुद को फिर से पाना चाहता हूं। जो कुछ भी था, सब दे दिया अपनों के लिए। अब जरा सा वक्त, बस अपने लिए चाहता हूं।’ इसे शेयर करते हुए अभिषेक ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘कभी-कभी खुद से मिलने के लिए, सब से ‘मिसिंग’ होना पड़ता है।’ अब अभिषेक बच्चन का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर कई सवाल खड़े कर रहा है। लोग अभिषेक के इस पोस्ट पर अपने-अपने सवाल कर रहे हैं। लोग हैरान हैं कि आखिर अभिषेक बच्चन अचानक गायब होने की बातें क्यों कर रहे हैं?

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)

 

प्रमोशनल पोस्ट या कुछ और…

अभिषेक बच्चन के इस पोस्ट को देखकर अब हर कोई हैरान और परेशान है। उनके इस पोस्ट को देखकर लोगों को अभिषेक की फिक्र हो रही है। क्योंकि अभिषेक नॉर्मली इस तरह की कोई पोस्ट नहीं करते हैं। अभिषेक बच्चन ज्यादातर सोशल मीडिया पर बस अपने प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करते हुए नजर आते हैं और पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया से दूर ही रखते हैं। ऐसे में अभिषेक की इस पोस्ट के बाद फैंस यही सवाल कर रहे हैं कि क्या अभिषेक ठीक हैं। या फिर ये उनका कोई प्रमोशनल पोस्ट है, जिससे वो अपने प्रोजेक्ट की हिंट दे रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ेंः The Hunt : राजीव गांधी एसासिनेशन पर बनीं सीरीज, खुलेगा इतिहास का वो स्याह पन्ना; जिसने देश को झकझोर कर रख दिया

‘हाउसफुल 5’ में नजर आए अभिषेक

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन आखिरी बार हालिया रिलीज फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आए हैं। हाउसफुल फ्रेंचाइजी में अभिषेक की वापसी हुई है। इससे पहले वो ‘हाउसफुल 3’ में भी नजर आ चुके हैं। इस मल्टीस्टारर फिल्म में अभिषेक के अलावा कई स्टार्स नजर आए हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *