आज 30 जून 2000 में अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड की दुनिया में डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म ‘रिफ्यूजी’ थी, जिसकी आज सिल्वर जुबली मनाई जा रही है। इस फिल्म में अभिनेता की एक्टिंग को काफी सराहना मिली थी। अभी तक के करियर में अभिषेक बच्चन ने कई फिल्मों में शानदार काम किया है। इसके अलावा आजकल अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘कालीधर लापता’ से भी चर्चा में हैंं, जो 4 जुलाई को जी5 पर रिलीज होने वाली है। चलिए जानते हैं उनकी जबरदस्त फिल्मों के बारे में।
2 of 7
युवा
– फोटो : यूट्यूब
युवा
मणिरत्नम के निर्देशन में साल 2004 में एक क्राइम थ्रिलर फिल्म आई ‘युवा’। इसमें अभिषेक बच्चन ने लल्लन सिंह की भूमिका निभाई थी, जो एक षणयंत्र में फंस जाते हैं। फिल्म में अभिनेता के अलावा अजय देवगन, करीना कपूर खान और विवेक ओबरॉय जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में थे।
3 of 7
गुरू
– फोटो : यूट्यूब
गुरू
साल 2007 में मणिरत्नम के निर्देशन में एक फिल्म रिलीज हुई ‘गुरू’। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, आर माधवन और विद्या बालन नजर आए थे। फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें दिखाया जाता है कि बेहद ही सरल और सामान्य आदमी मुंबई आता है और वो बहुत बड़ा उद्योगपति बन जाता है। इसमें अभिषेक बच्चन ने शानदार अभिनय किया था।
4 of 7
मनमर्जियां
– फोटो : सोशल मीडिया
मनमर्जियां
अभिनेषक बच्चन अभिनीत ‘मनमर्जियां’ साल 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी रोमांटिक-ड्रामा जॉनर की थी। इसमें अभिनेता ने बॉबी भाटिया का किरदार निभाया था। फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था। ‘मनमर्जियां’ में अभिषेक बच्चन के अलावा विक्की कौशल, तापसी पन्नू जैसे कलाकार मौजूूद थे।
5 of 7
फिल्म ‘पा’ में अमिताभ बच्चन
– फोटो : सोशल मीडिया
पा
आर बाल्की के निर्देशन मे साल 2009 में ‘पा’ फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन नजर आए थे। फिल्म में असल जिंदगी से उलट अभिषेक बच्चन, बिग बी के पिता बने थे और और अमिताभ बच्चन उनके बेटे के रोल में नजर आए थे। इस फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।