इन दिनों साउथ एक्टर नानी अपनी आने वाली फिल्म ‘’हिट-द थर्ड केस’ का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म प्रमोशन के दौरान की इस अभिनेता ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर चर्चा की। वह इस घटना से काफी दुखी हैं। जानिए, नानी ने पहलगाम हमले को लेकर क्या कहा?
सेना का सामना करें आतंकी
इंडिया टुडे से की गई बातचीत में एक्टर नानी कहते हैं, ‘यह बहुत ही दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं। एक बार हम सोचते हैं कि अतीत की चीजें ठीक हो रही हैं, फिर अगली सुबह हमें याद दिलाया जाता है कि कुछ भी सही नहीं हुआ, हम एक नए दर्द को सहते हैं। मैंने पिछले इंटरव्यू में कहा था कि उन कायरों को भारतीय सेना का सामना करना चाहिए, निर्दोष नागरिकों के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था।’
ये खबर भी पढ़ें: Nani: सलमान खान के बयान पर नानी ने दिया जवाब, बोले- ‘अगर फिल्में नहीं चलतीं तो सुपरस्टार कैसे बने’
आतंकियों को बाहर निकालने की बात
नानी आगे कहते हैं, ‘अब बस एक रास्ता है, उन्हें बाहर निकालो। उनमें बदलाव संभव नहीं है। ऐसे में जो भी सही लगे वो हमें करना चाहिए। सेना है, उन्हें अपना काम करना चाहिए। सच में, यह बहुत ही दुखी करने वाली बात है कि ऐसे घटनाएं हो रही हैं।’
ये खबर भी पढ़ें:Nani: SSMB29 के निर्देशक एसएस राजामौली ने ‘हिट 4’ के दिए संकेत, नानी की तारीफों के बांधे पुल
हिट 3 को लेकर चर्चा में नानी
01 मई 2025 को नानी की फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ रिलीज होगी। इस फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी भी हैं। फिल्म में नानी ने पुलिस ऑफिसर का रोल किया है लेकिन उसका काम करने का ढंग बिल्कुल अलग है। वह अपराधियों को पकड़ने के लिए अपराधियों की तरफ काम करता है। फिल्म को शैलेश कोलानू ने निर्देशित किया है।