Actors: 60 की उम्र पार ये अभिनेता रहते हैं फिट और एक्टिव, जैकी श्रॉफ से लेकर कई एक्टर्स के नाम शामिल

Actors: 60 की उम्र पार ये अभिनेता रहते हैं फिट और एक्टिव, जैकी श्रॉफ से लेकर कई एक्टर्स के नाम शामिल



बॉलीवुड में कई ऐसे अभिनेता हैं, जो 60 साल की उम्र पार करने के बाद भी अपनी फिटनेस और अपने शानदार अभिनय से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। आइए जानते हैं जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, चंकी पांडे और अनुपम खेर का करियर ग्राफ कैसा है। हाल ही में ये एक्टर्स किन फिल्मों में नजर आए और उनकी आगामी फिल्में कौन सी हैं।




Trending Videos

Bollywood Actors Fit at the age of 60 plus jackie shroff sanjay dutt suniel shetty chunky panday anupam kher

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरी तू मेरा
– फोटो : फोटो- धर्मा प्रोडक्शन


जैकी श्रॉफ 

जैकी श्रॉफ अपनी फिटनेस और स्टाइल के लिए मशहूर हैं। कथित तौर पर जैकी की उम्र 68 साल है, लेकिन उनकी फिटनेट और चार्म से उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है। हाल ही में जैकी, अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आए थे। यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी। वहीं अब जैकी एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में शामिल हो चुके हैं।


Bollywood Actors Fit at the age of 60 plus jackie shroff sanjay dutt suniel shetty chunky panday anupam kher

संजय दत्त
– फोटो : इंस्टाग्राम@duttsanjay


संजय दत्त

संजय दत्त की उम्र 65 साल है। अपनी फिटनेस और दमदार एक्टिंग से संजय आज भी युवाओं को प्रेरित करते रहे हैं। संजय दत्त ने के.जी.एफ: चैप्टर 2 में खलनायक की भूमिका में सभी को हैरान कर दिया। तो वहीं वह आखिरी बार फिल्म ‘द भूतनी’ में नजर आए थे। संजय एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म के अलावा संजय ‘केडी द डेविल’ में भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

 


Bollywood Actors Fit at the age of 60 plus jackie shroff sanjay dutt suniel shetty chunky panday anupam kher

सुनील शेट्टी
– फोटो : इंस्टाग्राम-@suniel.shetty


सुनील शेट्टी 

सुनील शेट्टी की उम्र 63 साल है। वह अपनी जबरदस्त फिटनेस और अनुशासित जीवनशैली के लिए जाने जाते हैं। सुनील ने वेब सीरीज ‘धारावी बैंक’ में एक डॉन का किरदार निभाया, जिसमें उनकी फिटनेस और एक्टिंग की तारीफ हुई। इसके अलावा सुनील कई आगामी फिल्मों में नजर आ सकते हैं।

 


Bollywood Actors Fit at the age of 60 plus jackie shroff sanjay dutt suniel shetty chunky panday anupam kher

चंकी पांडे
– फोटो : इंस्टाग्राम@chunkypanday


चंकी पांडे 

चंकी पांडे की उम्र 62 साल है। लेकिन 62 साल के होने के बावजूद चंकी फिल्मों में सक्रिय हैं। चंकी पांडे अपनी कॉमेडी किरदारों से दर्शकों का दिल जीतते आए हैं। हाल ही में चंकी ‘हाउसफुल 5’ में नजर आए। दर्शकों को हमेशा की तरह चंकी का फनी अंदाज बेहद पसंद आया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *