1 of 6
इन अभिनेताओं ने निर्देशन में आजमाए हाथ
– फोटो : अमर उजाला
10 जनवरी को सोनू सूद के निर्देशन की पहली फिल्म ‘फतेह’ रिलीज हुई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई। फिल्म ने ओपनिंग डे पर दो करोड़ 45 लाख रुपये की कमाई की है। सोनू सूद की मुख्य भूमिका वाली इस एक्शन फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज और नसीरुद्दीन शाह भी हैं। सोनू सूद से पहले भी के कई अभिनेता निर्देशन में अपना हाथ आजमा चुके हैं। आइए जानते हैं उनकी पहली फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल रहा है।
2 of 6
कंगना रनौत
– फोटो : इंस्टाग्राम@kanganaranaut
कंगना रनौत
कंगना रनौत ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर अभिनेत्री फिल्म ‘गैंगस्टर’ से की थी। इसके बाद वह 2017 तक बतौर अभिनेत्री कई फिल्मों का हिस्सा रहीं। साल 2019 में एक्ट्रेस ने निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू किया। उन्होंने फिल्म ‘मणिकर्णिका’ से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया। 101 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं किया। भारत में इस फिल्म ने 98.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
यह खबर भी पढ़ें: Ajith Kumar: ‘मैं फिल्में साइन नहीं करूंगा’, रेसिंग करियर के बीच अजित ने अभिनय और सिनेमा को लेकर दिया बड़ा बयान
3 of 6
फरहान अख्तर
– फोटो : इंस्टाग्राम @faroutakhtar
फरहान अख्तर
साल 2001 में फरहान अख्तर की फिल्म ‘दिल चाहता है’ आई। इस फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर ने किया था। 13 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था। फिल्म ने 20.30 करोड़ रुपये बटोरें थे।
4 of 6
कुणाल खेमू
– फोटो : इंस्टाग्राम @kunalkemmu
कुणाल खेमू
अभिनेता कुणाल खेमू ने साल 2024 में अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया। उन्होंने ‘मडगांव एक्सप्रेस’ फिल्म का निर्देशन किया 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 35.72 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
यह खबर भी पढ़ें: Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ की लंबे समय से अटकी पड़ी फिल्म जल्द होगी रिलीज! अभिनेता ने साझा किया अपडेट
5 of 6
अजय देवगन
– फोटो : इंस्टाग्राम@ajaydevgn
अजय देवगन
अजय ने बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत साल 2008 की फिल्म ‘यू मी और हम’ से की। इस फिल्म में उनकी पत्नी अभिनेत्री काजोल ने भी काम किया था। 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म फ्लॉप थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर 20.64 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।