बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस को ही लीजिए, जिन्होंने प्रेगनेंसी के दौरान भी शूटिंग जारी रख कर बता दिया कि महिलाएं प्रेगनेंसी के साथ केवल परिवार ही नहीं बल्कि प्रोफेशन काम को भी संभाल सकती हैं। इस लिस्ट में कियारा आडवाणी से लेकर जया बच्चन तक का नाम शामिल है।
कियारा आडवाणी
हाल ही में फिल्म ‘वॉर 2’ का धमाकेदार टीजर रिलीज हुआ, जिसमें कियारा आडवाणी का बिकिनी लुक चर्चा में रहा। सोशल मीडिया पर फैंस ने उनके लुक की खूब तारीफ की। टीजर में कियारा का किरदार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर पर भारी पड़ता दिखा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कियारा इस फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रेगनेंट थीं।
ऋचा चड्ढा
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में ऋचा चड्ढा ने लज्जो का किरदार निभाया। यह सीरीज दर्शकों को बहुत पसंद आई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शूटिंग के दौरान ऋचा प्रेगनेंट थीं। अब वह एक प्यारी बेटी ‘जुनैरा इदा फजल’ की मां बन चुकी हैं। सीरीज का दूसरा भाग भी जल्द आएगा।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण, जो अब बेटी दुआ की मां हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की शूटिंग के दौरान दीपिका ने प्रेगनेंसी में कुछ सीन शूट किए थे। उन्होंने इस दौरान भी शानदार काम किया। वहीं दीपिका के फैंस को कल्कि 2898 एडी के दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार है।
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान ने प्रेगनेंसी में फैशन डिजाइनर सब्यसाची के लिए रैम्पवॉक किया और अपने बेबी बंप को भी शान से फ्लॉन्ट किया। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग के दौरान उन्हें प्रेगनेंसी का पता चला था, लेकिन उन्होंने डिलीवरी के बाद शूटिंग पूरी की और साबित किया कि वह रुकने वालों में से नहीं हैं।