1 of 5
सोनाक्षी सिन्हा-कैटरीना कैफ-प्रीति जिंटा-तापसी पन्नू
– फोटो : अमर उजाला
फिल्म ‘राजी’ में आलिया भट्ट ने एक भारतीय महिला जासूस का रोल किया था, लेकिन इस फिल्म में उन्हें बहुत ज्यादा एक्शन सींस करने को नहीं मिले। अब आलिया फिल्म ‘अल्फा’ में जबदस्त एक्शन करते हुए नजर आ सकती हैं, यह फिल्म इस साल रिलीज होगी। इसमें वह एक जासूस के रोल में होंगी, जो एक्शन अंदाज में नजर आएगी। सिर्फ आलिया ही जासूस के एक्शन बेस्ड किरदार नहीं कर रही हैं, पहले भी कई एक्ट्रेसेस ऐसा कर चुकी हैं। जानिए, किन एक्ट्रेसेस ने निभाए, जासूस के रोल फिल्मों में?

2 of 5
कैटरीना कैफ
– फोटो : इंस्टाग्राम@katrinakaif
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ ने सलमान खान की टाइगर सीरीज की फिल्मों में एक पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट का रोल किया। इन फिल्मों में कैटरीना को भी सलमान की टक्कर के एक्शन सींस करने को मिले थे। फिल्म में कैटरीना के एक्शन सींस को भी काफी तारीफ मिली थी।

3 of 5
तापसी पन्नू
– फोटो : इंस्टाग्राम @ taapsee
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू ने फिल्म ‘बेबी’ और ‘नाम शबाना’ में एक रॉ एजेंट का रोल निभाया था, जिसे सीक्रेट मिशन पर भेजा जाता है। इन फिल्मों में तापसी को काफी एक्शन सींस करने को मिले थे। ‘बेबी’ में जरूर तापसी का रोल छोटा था, लेकिन अक्षय कुमार की इस फिल्म में वह अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही। फिल्म ‘नाम शबाना’ में तापसी लीड रोल में ही नजर आई।

4 of 5
प्रीति जिंटा
– फोटो : इंस्टाग्राम @realpz
प्रीति जिंटा
सनी देओल की फिल्म ‘द हीरो-लव स्टोरी ऑफ ए स्पॉय’ में प्रीति जिंटा ने भी एक जासूस का रोल किया था, जिसे फिल्म का हीरो यानी सनी देओल का किरदार ही ट्रेंड करता है। फिल्म में इनके बीच की लव स्टोरी भी कहानी का अहम हिस्सा थी।

5 of 5
सोनाक्षी सिन्हा
– फोटो : इंस्टाग्राम
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने भी फिल्म ‘फोर्स 2’ में एक रॉ एजेंट का रोल किया था, इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम भी नजर आए। दोनों ही स्पेशल एजेंट्स बने थे, जो साथ में एक मिशन में जाते हैं। फिल्म में एक्शन सींस भी काफी रहे, सोनाक्षी को भरपूर एक्शन करने का मौका इस फिल्म में मिला।