Actresses Played Spy Agent Role: हीरो की टक्कर का किया किरदार, पर्दे पर इन हीरोइनों ने निभाया जासूस का रोल

Actresses Played Spy Agent Role: हीरो की टक्कर का किया किरदार, पर्दे पर इन हीरोइनों ने निभाया जासूस का रोल



1 of 5

सोनाक्षी सिन्हा-कैटरीना कैफ-प्रीति जिंटा-तापसी पन्नू
– फोटो : अमर उजाला

फिल्म ‘राजी’ में आलिया भट्ट ने एक भारतीय महिला जासूस का रोल किया था, लेकिन इस फिल्म में उन्हें बहुत ज्यादा एक्शन सींस करने को नहीं मिले। अब आलिया फिल्म ‘अल्फा’ में जबदस्त एक्शन करते हुए नजर आ सकती हैं, यह फिल्म इस साल रिलीज होगी। इसमें वह एक जासूस के रोल में होंगी, जो एक्शन अंदाज में नजर आएगी। सिर्फ आलिया ही जासूस के एक्शन बेस्ड किरदार नहीं कर रही हैं, पहले भी कई एक्ट्रेसेस ऐसा कर चुकी हैं। जानिए, किन एक्ट्रेसेस ने निभाए, जासूस के रोल फिल्मों में? 




Bollywood Actresses Who Played Role of Spy Agent Alia Bhatt Katrina Kaif Preity Zinta Sonakshi Sinha

2 of 5

कैटरीना कैफ
– फोटो : इंस्टाग्राम@katrinakaif

कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ ने सलमान खान की टाइगर सीरीज की फिल्मों में एक पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट का रोल किया। इन फिल्मों में कैटरीना को भी सलमान की टक्कर के एक्शन सींस करने को मिले थे। फिल्म में कैटरीना के एक्शन सींस को भी काफी तारीफ मिली थी।


Bollywood Actresses Who Played Role of Spy Agent Alia Bhatt Katrina Kaif Preity Zinta Sonakshi Sinha

3 of 5

तापसी पन्नू
– फोटो : इंस्टाग्राम @ taapsee

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू ने फिल्म ‘बेबी’ और ‘नाम शबाना’ में एक रॉ एजेंट का रोल निभाया था, जिसे सीक्रेट मिशन पर भेजा जाता है। इन फिल्मों में तापसी को काफी एक्शन सींस करने को मिले थे। ‘बेबी’ में जरूर तापसी का रोल छोटा था, लेकिन अक्षय कुमार की इस फिल्म में वह अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही। फिल्म ‘नाम शबाना’ में तापसी लीड रोल में ही नजर आई।

 


Bollywood Actresses Who Played Role of Spy Agent Alia Bhatt Katrina Kaif Preity Zinta Sonakshi Sinha

4 of 5

प्रीति जिंटा
– फोटो : इंस्टाग्राम @realpz

प्रीति जिंटा

सनी देओल की फिल्म ‘द हीरो-लव स्टोरी ऑफ ए स्पॉय’ में प्रीति जिंटा ने भी एक जासूस का रोल किया था, जिसे फिल्म का हीरो यानी सनी देओल का किरदार ही ट्रेंड करता है। फिल्म में इनके बीच की लव स्टोरी भी कहानी का अहम हिस्सा थी। 


Bollywood Actresses Who Played Role of Spy Agent Alia Bhatt Katrina Kaif Preity Zinta Sonakshi Sinha

5 of 5

सोनाक्षी सिन्हा
– फोटो : इंस्टाग्राम

सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा ने भी फिल्म ‘फोर्स 2’ में एक रॉ एजेंट का रोल किया था, इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम भी नजर आए। दोनों ही स्पेशल एजेंट्स बने थे, जो साथ में एक मिशन में जाते हैं। फिल्म में एक्शन सींस भी काफी रहे, सोनाक्षी को भरपूर एक्शन करने का मौका इस फिल्म में मिला। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *