Adah Sharma: अदा शर्मा-अनुपम खेर की मजेदार बातचीत, फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ में नजर आएंगे कलाकार

Adah Sharma: अदा शर्मा-अनुपम खेर की मजेदार बातचीत, फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ में नजर आएंगे कलाकार


जल्द ही अनुपम खेर और अदा शर्मा फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ में नजर आएंगे। इस फिल्म को विक्रम भट्ट ने निर्देशित किया है। इन दिनों अनुपम खेर और अदा शर्मा फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में अदा शर्मा ने अनुपम खेर के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, इसमें दोनों काफी मजेदार बातचीत कर रहे हैं। साथ ही फिल्म से जुड़ी जानकारी भी दे रहे हैं। 

Trending Videos

अनुपम अदा का असल नाम सुनकर हैरान हुए 

अनुपम खेर इंस्टाग्राम वीडियो की शुरुआत में अदा से पूछते हैं कि आप नाम किसने रखा। इस पर अदा कहती हैं कि उन्होंने अपना नाम खुद रखा है। आगे अदा बताती हैं कि उनका नाम चामुंडेश्वरी रखा गया लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम बदल लिया। इस बात पर दोनों कलाकार मुस्कुरा दिए। 

ये खबर भी पढ़ें: Adah Sharma: अदा शर्मा बोली- ‘डिजाइनर कपड़े पहनने से कोई सफल नहीं होता है’, साझा किया नजरिया बदलने का किस्सा  

View this post on Instagram

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

लोगों का रिएक्शन देखकर खुश हैं कलाकार 

कुछ दिन पहले अनुपम खेर और अदा शर्मा उदयपुर में फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ का प्रमोशन करने गए। वहां दर्शकों का फिल्म को लेकर काफी अच्छा रिएक्शन मिला। इंस्टाग्राम पर साझा की गई वीडियो में अदा शर्मा और अनुपम इस बारे में बताते हैं। इस दौरान इनका डोसा भी टेबल पर आ जाता है। अदा शर्मा और अनुपम खेर इंस्टाग्राम वीडियो में आगे कहते हैं कि लोगों को शिकायत है कि अब अच्छी फिल्में नहीं बन रही हैं। लेकिन फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ एक अच्छी फिल्म है। इसे जरूर देखें। 

ये खबर भी पढ़ें:Adah Sharma: अदा शर्मा ने हॉरर फिल्म 1920 को लेकर किया खुलासा, आगामी शो रीटा सान्याल को लेकर बताईं खास बातें 

फिल्म की कहानी क्या है 

फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ की कहानी और किरदारों की बात करें तो इसमें अनुपम खेर के रोल के ईद-गिर्द ही कहानी को बुना गया है। यह फिल्म डॉ. अजय मुर्डिया की जिंदगी से प्रेरित बताई जा रही है। इस फिल्म में आईवीएफ और कोर्ट रूम ड्रामा जैसे सब्जेक्ट को दिखाया गया है। अनुपम खेर के अलावा फिल्म में अहम किरदारों में अदा शर्मा, ईशा देओल भी हैं। 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *