Ahmedabad Plane Crash: हादसे में विक्रांत मैसी के करीबी का निधन, फ्लाइट में फर्स्ट ऑफिसर थे क्लाइव कुंदर

Ahmedabad Plane Crash: हादसे में विक्रांत मैसी के करीबी का निधन, फ्लाइट में फर्स्ट ऑफिसर थे क्लाइव कुंदर


अहमदाबाद प्लेन क्रैश में अभिनेता विक्रांत मैसी के फैमिली फ्रेंड रहे क्लाइव कुंदर की भी मौत हो गई है। क्लाइव कुंदर दुर्घटनाग्रस्त हुई फ्लाइट में फर्स्ट ऑफिसर थे। इस बात की जानकारी खुद विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी के जरिए दी। विक्रांत ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति भी दुख जताते हुए उन्हें सांत्वना दी है।

Trending Videos

विक्रांत ने जताया दुख

विक्रांत मैसी ने घटना पर दुख जताते हुए और अपने करीबी की मौत की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस इमोशनल पोस्ट में विक्रांत ने लिखा, ‘आज अहमदाबाद में हुए कभी ना सोच सकने वाले दुखद हादसे में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों और करीबियों के लिए मेरा दिल टूट गया है। ये जानकर और भी दुख हुआ कि मेरे अंकल क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे क्लाइव कुंदर को खो दिया, जो बदकिस्मती से फ्लाइट पर काम करने वाले फर्स्ट ऑफिसर थे। भगवान आपको और आपके परिवार को और सभी प्रभावित लोगों को इस दुख को सहने की शक्ति दे।’

विक्रांत की इंस्टाग्राम स्टोरी के बाद मीडिया में क्लाइव कुंदर को विक्रांत का चचेरा भाई बताया जाने लगा। क्योंकि विक्रांत ने अपनी स्टोरी में अंकल के बेटे का जिक्र किया था। जिसके बाद हर किसी को लगा कि क्लाइव कुंदर विक्रांत के चचेरे भाई हैं। हालांकि, विक्रांत ने जल्द ही इस कन्फ्यूजन को दूर कर दिया। उन्होंने एक और स्टोरी साझा करते हुए ये स्पष्ट किया कि क्लाइव कुंदर उनके चचेरे भाई नहीं बल्कि फैमिली फ्रेंड थे। उन्होंने लिखा कि मीडिया और बाकी लोगों से अनुरोध है कि क्लाइव कुंदर मेरे चचेरे भाई नहीं थे। कुंदर परिवार हमारा फैमिली फ्रैंड है। लोगों से अनुरोध है कि इस भ्रम को अधिक न फैलाएं।

को-पायलट थे क्लाइव कुंदर

एयर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन (एआई171) की कमान कैप्टन सुमित संभाल रहे थे। विक्रांत मैसी के भाई क्लाइव कुंदर जो कि को-पाइलट थे, वे सुमित को असिस्ट कर रहे थे। क्लाइव कुंदर को 1100 घंटे की उड़ान का एक्सपीरियंस था।

शाहरुख-सलमान समेत तमाम सेलेब्स ने जताया दुख

इस हादसे पर बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए दुख जताया है। इस लिस्ट में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, विक्की कौशल, अक्षय कुमार, करीना कपूर और सोनू सूद समेत तमाम सेलेब्स के नाम शामिल हैं।

यह खबर भी पढ़ेंः Ahmedabad Plane Crash: हादसे पर तीनों खान ने जताया दुख, शाहरुख-आमिर का दिल टूटा; सलमान ने रद्द किया कार्यक्रम

242 यात्री थे प्लेन में सवार

242 यात्रियों और चालक दल को लेकर लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान आज दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयर इंडिया के मुताबिक, अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहे बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। इनमें से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *