AI in Bollywood: गानों के बाद अब संवादों के लिए एआई का इस्तेमाल, स्टार किड्स के हिंदी उच्चारण को लेकर उठे सवाल

AI in Bollywood: गानों के बाद अब संवादों के लिए एआई का इस्तेमाल, स्टार किड्स के हिंदी उच्चारण को लेकर उठे सवाल



फिल्म अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ में उनकी करीबी दोस्त यूलिया वंतूर ने हिंदी सिनेमा का एक पुराना गाना गाया है, ये बात आपने सबसे पहले ‘अमर उजाला’ में ही पढ़ी। इस खबर के बाद से लोग ये भी पूछने लगे हैं कि आखिर सलमान खान ने अपनी फिल्मों में गाना क्यों बंद कर दिया? इसका उत्तर हिंदी सिनेमा के हर तकनीशियन को पता है। ये बात अब जग जाहिर है कि ऑटो ट्यूनर नाम का एक सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल कर कोई भी गाना गा सकता है। 

Citadel Season 2: ‘सिटाडेल’ के दूसरे सीजन से निर्माता नाखुश, टल गई रिलीज, स्पिन ऑफ के काम पर भी लगा ब्रेक




Trending Videos

After Songs Now AI Used For Dialogues Nadaaniyan Ibrahim Ali Khan

2 of 5

इब्राहिम अली खान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


लेकिन, हिंदी फिल्म जगत में ताजा बवाल फिल्म ‘नादानियां’ में इब्राहिम अली खान की हिंदी को लेकर शुरू हुआ है। एक यूट्यूब चैनल पर चर्चा करते हुए हिंदी सिनेमा के कुछ नामचीन फिल्म पत्रकारों ने इस बात का खुलासा किया है कि फिल्मों में संवाद बोलने के लिए कई नए अभिनेता एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं। बताया जाता है कि ये सॉफ्टवेयर एआई की मदद से संवादों में हिंदी के उच्चारण सही करता है। इसके लिए ये सॉफ्टवेयर हिंदी सिनेमा में अतीत में बोले गए हिट संवादों से अपना शब्दकोष तैयार करता है और हर शब्द को बोलने के तरीके के कई विकल्प प्रस्तुत करता है। 

Hrithik Roshan: ‘कृष 4’ के निर्देशक ने बेटे रेहान को दी जन्मदिन की खास बधाई, पूर्व पत्नी सुजैन ने किया कमेंट

 


After Songs Now AI Used For Dialogues Nadaaniyan Ibrahim Ali Khan

3 of 5

इब्राहिम अली खान, सैफ अली खान, सारा अली खान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


ये बात सबको पता है कि इब्राहिम अली खान को हिंदी बोलनी नहीं आती है और इसीलिए अपनी डेब्यू फिल्म से पहले उन्होंने कोई इंटरव्यू नहीं दिया। इसी चर्चा में ये भी कहा गया कि फिल्म ‘आर्चीज’ से लॉन्च हुए सितारों की भी हिंदी साफ नहीं है और इसीलिए ये सारे कलाकार भी अब तक अखबारों व न्यूज चैनलों को इंटरव्यू देने से बचते रहे हैं। 


After Songs Now AI Used For Dialogues Nadaaniyan Ibrahim Ali Khan

4 of 5

इब्राहिम अली खान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


याद रहे कि जोया अख्तर निर्देशित इस फिल्म से अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, वेदांग रैना, सुहाना खान आदि कलाकार लॉन्च हुए हैं। इसी यूट्यूब चर्चा में वरिष्ठ फिल्म पत्रकार रोहित खिलनानी ने कहा उनके पास ये पक्की जानकारी है कि ऐसा सॉफ्टवेयर इस्तेमाल में लाया जा रहा है। गौरतलब है कि फिल्म ‘नादानियां’ में खराब एक्टिंग के लिए इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर दोनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो चुके हैं। 


After Songs Now AI Used For Dialogues Nadaaniyan Ibrahim Ali Khan

5 of 5

इब्राहिम अली खान, सारा अली खान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


खबर ये भी है कि इब्राहिम की एक और फिल्म ‘सरजमीं’ इसी के चलते डिब्बाबंद हो चुकी है। खुशी कपूर की इसके बाद से कोई नई फिल्म घोषित नहीं हुई है। इस फिल्म की हीरोइन श्रीलीला बताई जाती हैं, जिन्हें हिंदी पट्टी के लोग फिल्म ‘पुष्पा 2’ में आइटम नंबर करते देख चुके हैं। इस आइटम गर्ल को निर्देशक अनुराग बसु ने अपनी आने वाली फिल्म में कार्तिक आर्यन की हीरोइन बनाया है। फिल्म के सेट से जो खबरें आ रही हैं, उनके मुताबिक हीरो, हीरोइन की ऑन कैमरा केमिस्ट्री जम नहीं पा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *