Aishwarya Rai: जब अचानक पांच फिल्मों से हटा दी गई थीं ऐश्वर्या, शाहरुख के साथ करने वाली थीं काम; हुआ था दुख

Aishwarya Rai: जब अचानक पांच फिल्मों से हटा दी गई थीं ऐश्वर्या, शाहरुख के साथ करने वाली थीं काम; हुआ था दुख



ऐश्वर्या राय बच्चन अपने वक्त की सबसे खूबसूरत और सबसे काबिल एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती थीं। उनकी खूबसूरती और उनकी अदाकारी ने न सिर्फ भारत के लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि पूरी दुनिया उनके हुस्न की कायल हुई। वह सबको पसंद आईं लेकिन उनका कहना है कि उनके साथ हमेशा सब कुछ अच्छा नहीं रहा। एक वक्त था जब वह अचानक पांच फिल्मों से हटा दी गईं। वह कई फिल्मों में शाहरुख खान के साथ काम करने वाली थीं। इससे उन्हें बहुत धक्का लगा। 




Trending Videos

Aishwarya Rai left hurt after being remove from 5 films with Shah Rukh Khan

ऐश्वर्या राय बच्चन
– फोटो : X


शाहरुख खान के साथ कई फिल्मों में काम करने वाली थीं ऐश्वर्या

एक दौर में ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान के साथ कई फिल्मों में नजर आने वाली थीं। वह जिन फिल्मों में नजर आने वाली थीं उनमें ‘चलते चलते’, ‘कल हो न हो’ और ‘वीर जारा’ शामिल थीं। दोनों के फैंस उन्हें एक साथ स्क्रीन पर देखना चाहते थे लेकिन अचानक बिना किसी वजह के ऐश्वर्या को इन फिल्मों से हटा दिया गया। इस बात से ऐश्वर्या बहुत हैरान हुईं कि अचानक उनके साथ ऐसा क्यों हुआ।


Aishwarya Rai left hurt after being remove from 5 films with Shah Rukh Khan

ऐश्वर्या राय
– फोटो : इंस्टाग्राम


कई फिल्मों से ऐश्वर्या को अचानक हटाया गया

ऐश्वर्या राय ने एक पुराने इंटरव्यू में सिमी ग्रेवाल से अपने मुश्किल वक्त के बारे में बताया है। ऐश्वर्या ने बताया ‘मैं कई फिल्मों में काम करने वाली थी। लेकिन अचानक बिना किसी वजह के मैं उन फिल्मों से हटा दी गई। मुझे इन फिल्मों से क्यों हटाया गया इसका जवाब मुझे कभी नहीं मिला।’ 

ऐश्वर्या से पूछा गया कि क्या उन्होंने इन फिल्मों में काम करने से खुद मना किया। इस पर उन्होंने कहा ‘नहीं। यह मेरा फैसला नहीं था। मैंने कभी इन फिल्मों में काम करने से मना नहीं किया। बल्कि मुझे दुख हुआ था। मैं उस वक्त हैरान थी।’

यह खबर भी पढ़ेंFilms On Tribals: ‘जंगल क्राई’ से लेकर ‘आक्रोश’ तक इन फिल्मों में दिखाई गई आदिवासियों की कहानी, दिखा संघर्ष


Aishwarya Rai left hurt after being remove from 5 films with Shah Rukh Khan

ऐश्वर्या राय
– फोटो : सोशल मीडिया


किसी के साथ भी हो सकता है बुरा

इन अनुभवों के बाद ऐश्वर्या ने सोचा कि कोई भी कितना बड़ा स्टार क्यों न हो इस कारोबार में वह सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा ‘इस तरह की चीजें किसी के साथ भी हो सकती हैं, मेरे साथ भी।’


Aishwarya Rai left hurt after being remove from 5 films with Shah Rukh Khan

ऐश्वर्या राय
– फोटो : सोशल मीडिया


ऐश्वर्या ने नहीं मानी हार

हालांकि इन कड़वे अनुभवों के बावजूद ऐश्वर्या ने हार नहीं मानी। उन्होंने मेहनत करनी जारी रखी और बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दीं। यही नहीं उन्होंने हॉलीवुड फिल्म में भी काम किया।

ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड को गुरु, जज्बा, देवदास, गुजारिश, जोधा अक्बर और धूम 2 जैसी बेहतरीन फिल्में दीं। उन्हें आखिरी बार साल 2023 में ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ में देखा गया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *