Aishwarya Rai: जब कान में व्यस्त थीं ऐश्वर्या तब इस एक्ट्रेस के साथ डिनर कर रहे थे अभिषेक, तस्वीरें वायरल
gurutechtechnology@gmail.com
कान फिल्म फेस्टिवल में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने व्हाइट बनारसी साड़ी पहन सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। हालांकि, सबसे खास बात ये रही कि एक्ट्रेस ने वैश्विक मंच पर अपने लाल सिंदूर को फ्लॉन्ट किया, जिसने अभिषेक बच्चन और उनके बीच लग रही तलाक की अटकलों को दूर किया। लेकिन उसी समय एक्टर अभिषेक की कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिनमें वह किसी एक्ट्रेस के साथ डिनर पर थे। आइए जानते हैं किसके साथ दिखे अभिनेता।
Trending Videos
डायना पेंटी के साथ दिखे अभिषेक
बुधवार को जब ऐश्वर्या कान में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेर रही थी, तो उस समय अभिषेक बच्चन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। इन तस्वीरों में अभिनेता एक्ट्रेस डायना पेंटी के साथ मुंबई के एक रेस्तरां के बाहर दिखे। वहीं, एक और तस्वीर सामने आई, जिसमें जया बच्चन को परिवार के अन्य सदस्यों और दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए देखा गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में जया बच्चन ने बिल्कुल साधारण ग्रीन कलर का सूट पहन रखा था। वहीं, एक्ट्रेस डायना पेंटी ने ब्लू डेनिम और ब्लैक स्ट्रैपलेस टैंक टॉप में कैजुअल लुक अपनाया था। इसके अलावा अभिनेता अभिषेक बच्चन की बात करें तो वो ब्लैक शर्ट में नजर आ रहे थे।
इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय व्हाइट साड़ी में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरती नजर आईं। साड़ी पर पारंपरिक भारतीय आभूषणों की सजावट की गई थी। इसके अलावा उन्होंने लाल सिंदूर के साथ अपना लुक कंप्लीट किया। इस दौरान उन्होंने नमस्ते कहकर वहां उपस्थित लोगों का अभिवादन किया। साथ ही आपको बताते चलें कि ऐश्वर्या राय बच्चन साल 2002 में पहली बार कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई थीं।