अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने कान फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा दिखाया है। अब वह कान से वापस भारत लौट आईं हैं। वह अपनी बेटी आराध्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोनों की कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

2 of 5
बेटी के साथ ऐश्वर्या राय
– फोटो : एक्स
एक वीडियो में ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन एक साथ मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलती दिखीं। ऐश्वर्या ने हाथ जोड़कर पैपराजी का अभिवादन किया और उन्हें देखकर मुस्कुराईं। आराध्या भी अपनी मां का हाथ थाम कर भीड़ को देखकर मुस्कुराईं। जैसे ही भीड़ ने उन्हें घेरा, ऐश्वर्या ने कार की ओर जाते हुए आराध्या को अपने हाथों में थाम लिया।

3 of 5
ऐश्वर्या राय बच्चन
– फोटो : X

4 of 5
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय
– फोटो : इंस्टाग्राम
ऐश्वर्या ने सिंदूर से पूरा किया लुक
इससे पहले कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या ने पारंपरिक लुक चुना। वह खूबसूरत आइवरी हैंडलूम बनारसी साड़ी में रेड कार्पेट पर छा गईं। इसे उनके बाएं तरफ लंबे पल्लू और दाएं तरफ एक फ्लोइंग लेस ट्रेन के साथ डिजाइन किया गया। उन्होंने अपने लुक को लेयर्ड रूबी नेकलेस और माथे पर सिंदूर लगाकर पूरा किया।

5 of 5
ऐश्वर्या राय बच्चन
– फोटो : इंस्टाग्राम
ऐश्वर्या की आखिरी फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन: 2’ थी। इस फिल्म में विक्रम, रवि मोहन, कार्थी, त्रिशा कृष्णन, जयराम, प्रभु, आर सरथकुमार, शोभिता धुलिपाला, ऐश्वर्या लक्ष्मी, विक्रम प्रभु और प्रकाश राज थे। ऐश्वर्या ने अभी तक अपनी अगली फिल्म का एलान नहीं किया है।