Aishwarya Rai: शादी की 18वीं सालगिरह पर ऐश्वर्या ने शेयर की सेल्फी, यूजर बोले- ‘आपकी लिपस्टिक…’

Aishwarya Rai: शादी की 18वीं सालगिरह पर ऐश्वर्या ने शेयर की सेल्फी, यूजर बोले- ‘आपकी लिपस्टिक…’


अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के वह कपल हैं, जिनपर सभी की नजर बनी रहती है। फैंस उनके प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। हालांकि, दोनों ही अपने व्यक्तिगत जीवन को काफी निजी रखने का प्रयास करते हैं। 

Trending Videos

शनिवार को अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने अपनी शादी की 18वीं सालगिरह मनाई। अभिनेत्री ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें वह अपने परिवार के साथ नजर आईं।

अभिषेक के साथ शेयर की तस्वीर

रविवार को अभिनेत्री ने अपनी शादी की सालगिरह पर फैंस के साथ अपनी तस्वीर शेयर की। इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री ने एक पोस्ट की जिसमें वह अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ नजर आ रही हैं। इस सेल्फी में तीनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। तीनों ने सफेद रंग के कपड़े पहने हुए हैं। तस्वीर के साथ ऐश्वर्या ने सफेद दिल बनाया।

View this post on Instagram

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb)

यह खबर भी पढ़ें: Malavika Mohanan: मालविका मोहनन ने खोले साउथ इंडस्ट्री के राज, कहा- शरीर के इस अंग पर करते हैं जूम

फैंस ने दी शुभकामनाएं

अभिनेत्री के पोस्ट शेयर करते ही फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं देनी शुरू कर दी। एक प्रशंसक ने लिखा, ‘इतने लंबे समय के बाद आप दोनों को एक साथ एक फ्रेम में देखकर बहुत खुशी हुई।’ एक अन्य ने लिखा, ‘भगवान इस अनमोल परिवार को आशीर्वाद दें। लव यू, मैम।’ एक अन्य प्रशंसक ने कहा, ‘यह पोस्ट तलाक की सभी अफवाहों को खत्म कर देती है।’ एक यूजर ने अभिषेक के चश्मे और ऐश्वर्या की लिपस्टिक को लेकर कमेंट किया, ‘मुझे बहुत पसंद आया कि अभिषेक का चश्मा आपकी लिपस्टिक से मेल खाता है!’

यह खबर भी पढ़ें: Box Office: रविवार को ‘केसरी 2’ के रंग में रंगा बॉक्स ऑफिस, जानिए ‘जाट’ और अन्य फिल्मों का क्या रहा हाल

अभिषेक और ऐश्वर्या का वर्क फ्रंट

अभिषेक बच्चन को आखिरी बार रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित ‘बी हैप्पी’ में देखा गया था। अभिषेक के आगामी फिल्मों की बात करें तो वह ‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, जॉनी लीवर और श्रेयस तलपड़े के साथ अभिनय करेंगे। वहीं, ऐश्वर्या राय की आखिरी फिल्म मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ थी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *