मुंबई में बुधवार शाम को फिल्म ‘कराटे किड लीजेंड’ के हिंदी ट्रेलर लॉन्च से जुड़ा एक इवेंट हुआ। इसमें अजय देवगन ने अपने बेटे युग के साथ एंट्री ली। लॉन्च इवेंट में कुछ बच्चे कराटे ड्रेस पहने नजर आए, कराटे के एक्शन भी करते दिखे। इसी इवेंट में अजय देवगन ने भारत और पाकिस्तान के मौजूदा मुद्दे पर भी बात की। जानिए, अजय देवगन ने क्या कहा?
वॉर के अलावा कोई ऑप्शन नहीं रहा
अजय देवगन हॉलीवुड फिल्म ‘कराटे किड लीजेंड’ के हिंदी ट्रेलर लॉन्च पर कहते हैं, ‘कोई युद्ध नहीं चाहता है लेकिन इसके अलावा कोई ऑप्शन भी नहीं बचा था। मैं अपने भारतीय सैन्य बलों को सलाम करना चाहता हूं। साथ ही पीएम मोदी और सरकार को भी सलाम करता हूं क्योंकि उन्होंने वो किया जो करना चाहिए था। सच में उन्होंने अच्छा काम किया है।’
ये खबर भी पढ़ें: Box Office Collection: 100 करोड़ी बनी ‘रेड 2’, जानिए ‘केसरी 2’ सहित अन्य फिल्मों का हाल
A post shared by Filmfare (@filmfare)
युग देवगन ने लगाया जय हिंद का नारा
अजय देवगन के बयान के बाद इवेंट में सभी लोगों ने जय हिंद का नारा लगाया। अजय के बेटे ने भी जाेर से ‘जय हिंद’ कहा। यूजर्स ने भी सोशल मीडिया पर अजय देवगन के इस बयान पर रिएक्शन दिया और उन्हें काफी सराहा।
ये खबर भी पढ़ें: Raid 2 X Review: दर्शकों को कैसी लगी अजय देवगन की ‘रेड 2’? सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
‘कराटे किड लीजेंड’ में इन कैरेक्टर्स को दी आवाज
अजय देवगन ने फिल्म ‘कराटे किड लीजेंड’ में जैकी चेन के किरदार मिस्टर हान को अपनी आवाज दी है। वहीं युग देवगन ने ली फोंग को अपनी आवाज दी है। इस फिल्म की कहानी एक बच्चे के कराटे चैंपियन बनने की है। फिल्म में कराटे चैंपियन बनने के पीछे एक इमोशनल एंगल भी शामिल किया गया है। हॉलीवुड फिल्म ‘कराटे किड लीजेंड’ दुनिया भर के सिनेमाघरों में 30 मई 2025 को रिलीज होगी।