बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन एक बार फिर से अमय पटनायक के किरदार में ‘रेड’ करने के लिए तैयार हैं। एक्टर की फिल्म ‘रेड 2’ 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यह फिल्म 2018 में आई अजय की ‘रेड’ का सीक्वल है। ‘रेड’ की सफलता के बाद अब मेकर्स को उम्मीद है कि ‘रेड 2’ भी फिर से दर्शकों को लुभाने में कामयाब हो सकेगी। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। क्योंकि कहानी में कुछ नया नहीं दिखा था। ‘रेड 2’ की रिलीज से पहले जानते हैं अजय देवगन की पिछली दस फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा हाल। वो हिट रहीं या हो गई फ्लॉप।

2 of 11
आजाद फिल्म पोस्टर
– फोटो : इंस्टाग्राम@rashathadani
आजाद
इस साल की शुरूआत में अजय देवगन की फिल्म ‘आजाद’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने अपना डेब्यू किया था। फिल्म में अजय देवगन भी अहम भूमिका में नजर आए थे। लेकिन अजय ने फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। हालांकि, तमाम मेहनत के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। फिल्म की कमाई 7 करोड़ से भी कम रही थी।

3 of 11
फिल्म नाम का पोस्टर
– फोटो : आईएमडीबी
नाम
अजय देवगन की फिल्म ‘नाम’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म अपने बनने के दस साल बाद साल 2024 में रिलीज हुई। दरअसल, फिल्म की शूटिंग 2014 में पूरी हो गई थी, लेकिन एक निर्माता की मौत के चलते फिल्म दस साल बाद रिलीज हुई। फिल्म कब आई कब चली गई किसी को पता भी नहीं चला।
यह खबर भी पढ़ें: Rishi Kapoor: जब ऋषि कपूर ने की थी आलिया भट्ट की तारीफ, बोले- फिल्मों को लेकर उनकी पसंद…

4 of 11
सिंघम अगेन
– फोटो : इंस्टाग्राम@singham_again_films
सिंघम अगेन
साल 2024 की दिवाली में अजय देवगन रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आए थे। फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन बाजीराव सिंघम के अवतार में नजर आए थे। लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट वाली इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, साथ ही दिवाली पर आई इस फिल्म में रामायण का एंगल भी जोड़ा गया था। लेकिन फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। फिल्म की कमाई जरूर 200 करोड़ के पार गई, लेकिन भारी लागत में बनी यह फिल्म दर्शकों और क्रिटिक्स किसी को भी लुभाने में फेल हो गई थी। फिल्म में सिर्फ अर्जुन कपूर के अभिनय की तारीफ हुई थी।

5 of 11
औरों में कहां दम था
– फोटो : इंस्टाग्राम @ajaydevgn
औरों में कहां दम था
नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ में अजय देवगन एक बार फिर तब्बू के साथ जोड़ी बनाते नजर आए थे। नीरज पांडे की फिल्मों से काफी उम्मीद रहती है, लेकिन ‘औरों में कहां दम था’ उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पायी। फिल्म को न तो क्रिटिक्स ने सराहा और न ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कोई कमाल दिखा पाई।