राजकुमार गुप्ता
फिल्म ‘रेड 2’ के ट्रेलर लॉन्च पर निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने कहा था कि अजय देवगन अपनी सीमाओं से बाहर जाकर काम करते हैं। वह कहते हैं, ‘मैं अजय देवगन का फैन हूं। वह खुद को ही चैलेंज करते हैं। वह अपने किरदार में गहरे तक उतर जाते हैं, उसमें ढल जाते हैं। हम सबको अजय देवगन से प्रेरणा लेनी चाहिए।’
रोहित शेट्टी
रोहित शेट्टी का रिश्ता अजय देवगन से पहले दोस्ती का है, दोनों 33 साल से दोस्त हैं। साथ ही रोहित और अजय देवगन ने लगभग 13 फिल्में की हैं, जिसमें सबसे ज्यादा हिट ‘गोलमाल’ और ‘सिंघम’ सीरीज की फिल्में हैं। रोहित, अजय के बारे में कई इंटरव्यू में कह चुके हैं कि अगर वह उन्हें फिल्म में लीड रोल में नहीं ले रहे होते तो कैमियो जरूर करवा लेते हैं। रोहित कहते हैं, ‘अजय के साथ मैं एक कंफर्ट जोन में काम करता हूं। अजय की खास बात है कि वह निर्देशक पर सवाल नहीं करते हैं। साथ ही अजय देवगन को कभी इस बात की चिंता नहीं रही कि उनका रोल कितना बड़ा या छोटा है। वह बस एक एक्टर के तौर पर अपना काम करते हैं, फिल्म को सौ प्रतिशत देते हैं।’
संजय लीला भंसाली
संजय लीला संभाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में अजय देवगन नजर आए थे। साथ ही ‘गूंगबाई कठियावाड़ी’ में अजय ने कैमियो किया। संजय लीला भंसाली भी अजय के व्यवहार, अभिनय के कायल नजर आते हैं। वह कहते हैं, ‘जिस वक्त अजय देवगन सीन में आते हैं, दर्शक उनके साथ जुड़ जाते हैं। मैंने इतने सालों में भी उन्हें बदलते नहीं देखा है। अजय आज भी शूटिंग से एक घंटा पहले सेट पर आते हैं। वह अपने डायलॉग्स,सीन पर काम करते हैं, जिससे किरदार में खुद को ढाल सकें।’
प्रकाश झा
प्रकाश झा के साथ भी अजय देवगन ने ‘अपहरण’, ‘गंगाजल’ और ‘राजनीति’ जैसी फिल्मों में काम किया है। प्रकाश झा कहते हैं, ‘अजय देगवन के साथ काम करना बहुत आसान है। उन्हें जिंदगी की गहरी समझ है। जिस तरह से वह काम करते हैं, उससे मेरे लिए काम करना भी सहज होता है।’