Ajay Devgn: हिंदी फिल्म निर्देशकों की नजर में अजय देवगन, क्याें मानते हैं एक सिक्योर एक्टर?

Ajay Devgn: हिंदी फिल्म निर्देशकों की नजर में अजय देवगन, क्याें मानते हैं एक सिक्योर एक्टर?



जल्द ही अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता हैं, हाल ही में इस निर्देशक ने अजय देवगन के बारे में बात की, बतौर एक्टर वह उन्हें कैसे देखते हैं? इस बारे में बताया। सिर्फ राजकुमार गुप्ता ही नहीं कई नामी निर्देशक भी अजय देवगन के अभिनय के कायल रहे हैं, कई अलग-अलग इंटरव्यू में अजय देवगन के बारे में बात कर चुके हैं। जानिए, किस डायरेक्टर ने अजय देगवन के बारे में समय-समय पर क्या कहा? 

 




Trending Videos

Ajay Devgn Movie Directors Rajkumar Gupta Rohit Shetty Amit Sharma Sanjay Leela Bhansali Prakash Jha

2 of 6

फिल्म ‘रेड 2’ के निर्देशक राजकुमार गुप्ता और अजय देवगन
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


राजकुमार गुप्ता

फिल्म ‘रेड 2’ के ट्रेलर लॉन्च पर निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने कहा था कि अजय देवगन अपनी सीमाओं से बाहर जाकर काम करते हैं। वह कहते हैं, ‘मैं अजय देवगन का फैन हूं। वह खुद को ही चैलेंज करते हैं। वह अपने किरदार में गहरे तक उतर जाते हैं, उसमें ढल जाते हैं। हम सबको अजय देवगन से प्रेरणा लेनी चाहिए।’ 


Ajay Devgn Movie Directors Rajkumar Gupta Rohit Shetty Amit Sharma Sanjay Leela Bhansali Prakash Jha

3 of 6

अजय देवगन और रोहित शेट्टी
– फोटो : इंस्टाग्राम@itsrohitshetty


रोहित शेट्टी

रोहित शेट्टी का रिश्ता अजय देवगन से पहले दोस्ती का है, दोनों 33 साल से दोस्त हैं। साथ ही रोहित और अजय देवगन ने लगभग 13 फिल्में की हैं, जिसमें सबसे ज्यादा हिट ‘गोलमाल’ और ‘सिंघम’ सीरीज की फिल्में हैं। रोहित, अजय के बारे में कई इंटरव्यू में कह चुके हैं कि अगर वह उन्हें फिल्म में लीड रोल में नहीं ले रहे होते तो कैमियो जरूर करवा लेते हैं। रोहित कहते हैं, ‘अजय के साथ मैं एक कंफर्ट जोन में काम करता हूं। अजय की खास बात है कि वह निर्देशक पर सवाल नहीं करते हैं। साथ ही अजय देवगन को कभी इस बात की चिंता नहीं रही कि उनका रोल कितना बड़ा या छोटा है। वह बस एक एक्टर के तौर पर अपना काम करते हैं, फिल्म को सौ प्रतिशत देते हैं।’  

 


Ajay Devgn Movie Directors Rajkumar Gupta Rohit Shetty Amit Sharma Sanjay Leela Bhansali Prakash Jha

4 of 6

संजय लीला भंसाली
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


संजय लीला भंसाली

संजय लीला संभाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में अजय देवगन नजर आए थे। साथ ही ‘गूंगबाई कठियावाड़ी’ में अजय ने कैमियो किया। संजय लीला भंसाली भी अजय के व्यवहार, अभिनय के कायल नजर आते हैं। वह कहते हैं, ‘जिस वक्त अजय देवगन सीन में आते हैं, दर्शक उनके साथ जुड़ जाते हैं। मैंने इतने सालों में भी उन्हें बदलते नहीं देखा है। अजय आज भी शूटिंग से एक घंटा पहले सेट पर आते हैं। वह अपने डायलॉग्स,सीन पर काम करते हैं, जिससे किरदार में खुद को ढाल सकें।’ 


Ajay Devgn Movie Directors Rajkumar Gupta Rohit Shetty Amit Sharma Sanjay Leela Bhansali Prakash Jha

5 of 6

प्रकाश झा
– फोटो : इंस्टाग्राम @prakashjproductions


प्रकाश झा

प्रकाश झा के साथ भी अजय देवगन ने ‘अपहरण’, ‘गंगाजल’ और ‘राजनीति’ जैसी फिल्मों में काम किया है। प्रकाश झा कहते हैं, ‘अजय देगवन के साथ काम करना बहुत आसान है। उन्हें जिंदगी की गहरी समझ है। जिस तरह से वह काम करते हैं, उससे मेरे लिए काम करना भी सहज होता है।’ 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *