1 of 5
अजित कुमार, शालिनी, आर माधवन
– फोटो : एक्स
साउथ सुपरस्टार अजित कुमार 12 जनवरी को दुबई 24H रेसिंग इवेंट में तीसरे स्थान पर रहे। अभिनेता ने इस उपलब्धि का जश्न दिल खोलकर मनाया। जीत के बाद उन्होंने अपनी पत्नी शालिनी को चूमा, जो पिट लेन में मौजूद थीं और उनका उत्साहवर्धन कर रही थीं। इस पल का एक वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया गया। इस दौरान आर माधवन भी वहां मौजूद थे।
What a Moment! 😍
THALA #Ajithkumar Sir Kisses Shalini Ma’am After The Winning Moment 🥰💫#AjithKumarRacing pic.twitter.com/Tg1SxamCFe
— AJITHKUMAR FANS CLUB (@ThalaAjith_FC) January 12, 2025

2 of 5
अजित कुमार का परिवार
– फोटो : एक्स:@ThalaAjith_FC
अजित कुमार फैंस क्लब द्वारा एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में अजित अपनी पत्नी शालिनी को गले लगाकर और चूमकर अपनी जीत का जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि आस-पास की भीड़ जयकारे लगा रही है। इसके बाद वह अपनी बेटी अनुष्का की ओर मुड़े, जो अपनी मां के बगल में खड़ी थी और उन्हें भी गर्मजोशी से गले लगाया और चूमा। एक अन्य वीडियो में अभिनेता भारतीय ध्वज थामे खुशी से पिट लेन से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। कैप्शन में लिखा है, ‘आज के जश्न का सबसे बेहतरीन पल।’ उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद अभिनेता आर माधवन, शिवकार्तिकेयन और निर्देशक आदिक रविचंद्रन जैसी हस्तियों ने अपना गौरव व्यक्त किया और सोशल मीडिया पर बधाई संदेश साझा किए।
அஜித் சினிமால மட்டும் இல்ல ரியல் லைப்ல ஹிரோ தான் 😇🇮🇳#AjithKumarRacing pic.twitter.com/lGNR8rh3GX
— AJITHKUMAR FANS CLUB (@ThalaAjith_FC) January 12, 2025

3 of 5
आर माधवन
– फोटो : इंस्टाग्राम @actormaddy
ऐतिहासिक जीत और रेस को देखने के लिए कार्यक्रम स्थल पर मौजूद आर माधवन अपने उत्साह को रोक नहीं पाए। उन्होंने वहां अजित की उपलब्धि का जश्न मनाया। वह उत्साह से अपना कैमरा लेकर दौड़े और उस पल को कैद करने के लिए अजीत की तरफ इशारा किया। आर माधवन ने अपने फैन मोमेंट का आनंद लिया और अजीत का इंतजार किया, जो अन्य फैंस के लिए पोज दे रहे थे और अपनी बारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस खास वीडियो को खुद आर माधवन ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया। एक अन्य पोस्ट में आर माधवन ने अजीत के साथ एक प्यारी तस्वीर साझा की, जिसमें वह भारतीय ध्वज लहराते हुए दिखाई दे रहे थे। फोटो के साथ माधवन ने लिखा, ‘बहुत गर्व है। क्या आदमी है। एकमात्र और एकमात्र, अजीत कुमार।’

4 of 5
अजित कुमार
– फोटो : इंस्टाग्राम
वहीं, अजित की ‘गुड बैड अग्ली’ के निर्देशक आदिक रविचंद्रन ने एक दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें अजित अपने बेटे और साथियों के साथ जीत का जश्न मना रहे हैं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ‘आपने भारत को गौरवान्वित किया है। हम आपसे प्यार करते हैं, सर। हम सभी को आप पर गर्व है, प्रिय अजित कुमार रेसिंग।’ अभिनेता शिवकार्तिकेयन ने लिखा, ‘ए.के. सर, आपकी दृढ़ता के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई। यह गर्व का क्षण है, सर।’ टॉलीवुड अभिनेता नागा चैतन्य ने अजीत की रेस से उनकी कई तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘अजीत सर। क्या यात्रा थी, क्या जीत थी। हमें गौरवान्वित करने के लिए बहुत-बहुत बधाई और बधाई।’ बता दें कि नागा चैतन्य भी एक शौकीन रेस कार ड्राइवर हैं।
You made India proud💥💥💥💥💥💥🫡🫡🫡🫡🫡🫡🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟 We Love u sir. We are all proud of you dear sir🫡🫡🫡🫡🫡🫡🫡🫡 #AjithKumar racing 🌟💥❤️🔥🙏🏻🫡 pic.twitter.com/I1XWtE86ds
— Adhik Ravichandran (@Adhikravi) January 12, 2025
Big congratulations to you, AK sir, for your perseverance.
Proud moment, sir 👏👏 🏆 👍❤️❤️#AjithKumarRacing pic.twitter.com/YQ8HQ7sRW2
— Sivakarthikeyan (@Siva_Kartikeyan) January 12, 2025
Ajith sir!! What a journey what a win ! … A big cheers and congratulations for making us proud. #AjithKumarRacing #24HDubai2025 pic.twitter.com/UQqh4uGzVj
— chaitanya akkineni (@chay_akkineni) January 12, 2025
Congratulations #Ajith Sir & team 👏👌🔥
Inspiring achievement 👏👏#AjithKumarRacing #Dubai24HSeries pic.twitter.com/7IyvUSgE0u
— karthik subbaraj (@karthiksubbaraj) January 12, 2025

5 of 5
गुड बैड अग्ली
– फोटो : एक्स
फिल्म निर्माता कार्तिक सुब्बाराज ने लिखा, ‘अजित सर और टीम को बधाई। प्रेरणादायक उपलब्धि।’ प्रसिद्ध तमिल निर्देशक शिवा ने लिखा, ‘बधाई हो, प्रिय अजीत सर। आपको और आपकी टीम को ढेर सारी खुशियों की शुभकामनाएं। जीतते रहिए सर और हमें हमेशा प्रेरित करते रहिए। आपके धैर्य, दृढ़ता और दृढ़ संकल्प के लिए बहुत सम्मान और प्यार।’ अजित के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आगामी फिल्म गुड बैड अग्ली 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बीच, उनकी फिल्म विदामुयार्ची, जो 10 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, उसे आगे खिसका दिया गया है।
CONGRATULATIONS dear AJITH SIR 🙏🙏❤️❤️🙏🙏wishing you and ur team great happiness 🙏🙏keep winning dear sir KEEP INSPIRING US ALWAYS🙏great respect and love to ur GRIT and perseverance determination 🙏
— siva+director (@directorsiva) January 12, 2025