Ajith Kumar: ‘काश आज मेरे पिता होते तो…’, पद्म भूषण मिलने पर भावुक हुए सुपरस्टार अजित कुमार

Ajith Kumar: ‘काश आज मेरे पिता होते तो…’, पद्म भूषण मिलने पर भावुक हुए सुपरस्टार अजित कुमार



1 of 5

विदा मुयार्ची-अजित कुमार
– फोटो : एक्स




Trending Videos

Vidaamuyarchi actor Ajith Kumar on Padma Bhushan honour Said wish my late father lived to see the day

2 of 5

अजित कुमार
– फोटो : एक्स: @SureshChandraa

अजित कुमार ने किया पिता को याद

अजित कुमार ने पोस्ट के जरिए कहा कि अगर उनके दिवंगत पिता होते तो यह दिन देखकर उन्हें गर्व होता। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान उनके योगदानों के प्रति एक सुंदर स्वीकृति है।


Vidaamuyarchi actor Ajith Kumar on Padma Bhushan honour Said wish my late father lived to see the day

3 of 5

अजित कुमार
– फोटो : एक्स

अभिनेता ने उपलब्धि को बताया सामूहिक प्रयास

अजित कुमार ने इस सम्मान को व्यक्तिगत उपलब्धि से बढ़कर एक सामूहिक प्रयास बताया। अभिनेता ने कहा कि यह पुरस्कार उनके फिल्म इंडस्ट्री के सीनियर, साथियों और कई अनदेखे लोगों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इन सभी की प्रेरणा, सहयोग और समर्थन उनके सफर का अहम हिस्सा रहे  हैं, जो उन्हें न सिर्फ सिनेमा बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ने की शक्ति देता है।


Vidaamuyarchi actor Ajith Kumar on Padma Bhushan honour Said wish my late father lived to see the day

4 of 5

अजित कुमार
– फोटो : यूट्यूब

पत्नी व बच्चों का जताया आभार

अपनी पत्नी शालिनी और बच्चों अनुष्का और आद्विक का भी उन्होंने आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “शालिनी, आपके साथ बिताए गए 25 साल मेरी सफलता की आधारशिला रहे हैं। मेरे बच्चे, अनुष्का और आद्विक आप मेरी प्रेरणा हैं, जो मुझे सही तरीके से जीने और अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करते हैं।”


Vidaamuyarchi actor Ajith Kumar on Padma Bhushan honour Said wish my late father lived to see the day

5 of 5

विदामुयार्ची
– फोटो : एक्स: @LycaProductions

इन फिल्मों में जल्द आएंगे नजर

आखिर में अजित कुमार ने अपने फैंस, समर्थकों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “आपका अडिग प्रेम और समर्थन मेरी मेहनत और समर्पण की प्रेरणा रहे हैं। यह पुरस्कार जितना मेरा है, उतना ही आपका भी है।” वर्क फ्रंट की बात करें तो अजित कुमार जल्द ही फिल्म ‘विदामुयार्ची’ में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 6 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी। इसके बाद उनकी फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ 10 अप्रैल को रिलीज होगी।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *