बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी पिछली दो फिल्मों ‘स्काई फोर्स’ और ‘केसरी 2’ से काफी चर्चा में रहे हैं। हाल ही में अभिनेता की फिल्म ‘केसरी 2’ सिनेमाघरों में दिखाई जा रही हैं। हालांकि, इन दोनों फिल्मों की कमाई तो बहुत नहीं हुई, लेकिन फिल्म की कहानी और अभिनय को लेकर अभिनेता को खूब सराहना मिली। साथ ही कुछ आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। इसी बात को लेकर अक्षय कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अक्षय कुमार ने क्या कहा?
अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘केसरी 2’ के प्रमोशन के लिए कई समारोह और इंटरव्यू में शामिल हो रहे हैं। हाल ही में अभिनेता जी म्यूजिक इंडिया के यूट्यूब चैनल के इंटरव्यू में पहुंचे, जहां उन्होंने फिल्म को लेकर दर्शकों की आ रही प्रतिक्रियाओं पर जवाब दिया। अभिनेता ने कहा, ‘दर्शक ही सबकुछ हैं, जब वे मेरे लिए ताली बजाते हैं तो यह मुझे प्रोत्साहित करता है और जब वे आलोचना करते हैं तो मुझे सीखने को मिलता है। मैं हमेशा अपने काम को विकसित करना चाहता हूं, जब मुझे सच्ची प्रतिक्रिया दर्शकों से मिलती है तो उसे मैं नजरअंदाज नहीं करना चाहता चाहे वह अभिनय को लेकर हो या स्क्रिप्ट को लेकर। कई बार दर्शकों के कहने पर मैंने कुछ अलग किया।’ आगे उन्होंने कहा कि आलोचनाएं उन्हें दुख देती हैं, लेकिन वह दिल से हो तो आपको बेहतर बनाने में मदद करती है।
यह खबर भी पढ़ें: Shankar Singh Raghuvanshi: जयकिशन के साथ रही शंकर की जोड़ी, ऐसा रहा हैदराबाद से मुंबई तक का सफर
अक्षय कुमार को किस बात से लगता है डर?
आगे बातचीत में अक्षय कुमार ने कहा, ‘हेलीकॉप्टर से गिरने के अलावा, मेरा सबसे बड़ा डर यह है कि जब मैं किसी दिन सो कर उठूं और मुझे कोई संदेश ना मिले। तब मैं समझ जाऊंगा कि अब मेरी जरूरत नहीं हैं। यही कारण हैं कि मैं कभी रूकना नहीं चाहता और इसी छोटी सी जिंदगी में हमेशा काम करना चाहता हूं। मैं तब आराम करुंगा, जब इस दुनिया में नहीं हूंगा।’
यह खबर भी पढ़ें: Seema Haider: राखी सावंत ने सीमा हैदर के लिए उठाई आवाज, बोलीं- भारत की बहू को पाकिस्तान न भेजें
एक नजर ‘केसरी 2’ की ओर
करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘केसरी 2’ में अक्षय कुमार ने एस शंकरन नायर की भूमिका निभाई है। यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 50.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा आर माधवन, अन्यया पांडे ने मुख्य भूमिका निभाई है।