{“_id”:”67af331e1321f3ef2207a4a5″,”slug”:”akshay-kuamr-tribute-to-40-martyre-in-pulwama-attack-writes-post-on-x-2025-02-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने पुलवामा के शहीदों को किया याद; लिखी दिल जीतने वाली बात”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
अक्षय कुमार – फोटो : इंस्टाग्राम@akshaykumar
विस्तार
Pulwama Attack: अभिनेता अक्षय कुमार ने 6 साल पहले हुए पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है। अक्षय कुमार ने 40 शहीदों की शहादत को याद किया और भयानक आतंकी हमले में उनकी कुर्बानी को सलामी दी।
Trending Videos
अक्षय कुमार ने क्या लिखा?
अक्षय कुमार ने एक्स पर लिखा कि “देश के लिए जो मिटे, वो अमर हो जाते हैं। पुलवामा हमले में शहीद हुए हमारे वीर जवानों की शहादत को नमन। हम उन्हें हमेशा याद रखेंगे और उनके परिवारों के साथ खड़े रहेंगे। जय हिंद!” अक्षय कुमार ने इस पोस्ट का कैप्शन हिंदी में लिखा।
देश के लिए जो मिटे, वो अमर हो जाते हैं।
पुलवामा हमले में शहीद हुए हमारे वीर जवानों की शहादत को नमन। हम उन्हें हमेशा याद रखेंगे और उनके परिवारों के साथ खड़े रहेंगे। जय हिंद! 🙏
आपको बता दें कि पुलवामा अटैक पर अब तक देश में दो फिल्में बन चुकी हैं। एक ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ और एक विक्की कौशल की ‘उरी’। जहां ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ साउथ की फिल्म है। यह साल 2019 में बनी थी। इस फिल्म को शक्ति प्रताप ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में वरुण तेज लीड रोल में हैं। इसके अलावा मानुषी छिल्लर, नवदीप और मीर सरवर भी नजर आए।
वहीं विक्की की फिल्म ‘उरी’ साल 2019 में आई थी। यह बॉलीवुड फिल्म है। इसे अदित्य धर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में विक्की कौशल ने अहम किरदार निभाया है। उनके अलावा इसमें यामी गौतम, परेश रावल, कीर्ति कुल्हारी, रजित कपूर और मोहित रैना भी हैं।