Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने फैंस से की भावुक अपील, जानिए ‘केसरी 2’ को लेकर क्या बोले ‘खिलाड़ी’

Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने फैंस से की भावुक अपील, जानिए ‘केसरी 2’ को लेकर क्या बोले ‘खिलाड़ी’



अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। रिलीज से पहले बॉलीवुड हस्तियों के लिए एक खास स्क्रीनिंग रखी गई, जहां अक्षय कुमार ने फैंस से एक भावुक अपील की। यह फिल्म भारतीय इतिहास के सबसे दर्दनाक पन्नों में से एक, 13 अप्रैल 1919 को हुए जलियांवाला बाग नरसंहार की कहानी को बयां करती है। आइए जानते हैं इस फिल्मों को लेकर अक्षय ने क्या कहा?




Trending Videos

Kesari Chapter 2 Actor Akshay Kumar Says Dont Miss the First 10 Minutes to Fans

2 of 5

केसरी चैप्टर 2
– फोटो : यूट्यूब


अक्षय ने फैंस से की भावुक अपील

मीडिया से बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, “जब आप यह फिल्म देखने आएं तो शुरुआत को बिल्कुल न छोड़ें। यह मेरी सबसे अहम फिल्मों में से एक है। पहले 10 मिनट इस फिल्म का दिल हैं। मुझे यकीन है कि यह कहानी आपके दिल तक पहुंचेगी। जो लोग इस फिल्म को देखने का फैसला करेंगे, उन्हें पता चलेगा कि यह फिल्म सही समय पर आई है।” 


Kesari Chapter 2 Actor Akshay Kumar Says Dont Miss the First 10 Minutes to Fans

3 of 5

केसरी चैप्टर 2
– फोटो : यूट्यूब


दिल्ली स्क्रीनिंग में कही थी ये बात

इससे पहले दिल्ली में हुई एक और स्क्रीनिंग के दौरान अक्षय ने दर्शकों से एक और खास अनुरोध किया था। उन्होंने कहा था, “मैं आप सभी से विनती करता हूं कि अपने फोन जेब में रखें और फिल्म का हर डायलॉग ध्यान से सुनें। यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है। अगर आप फिल्म के बीच में इंस्टाग्राम चेक करेंगे तो यह फिल्म का अपमान होगा। कृपया अपने फोन दूर रखें।”


Kesari Chapter 2 Actor Akshay Kumar Says Dont Miss the First 10 Minutes to Fans

4 of 5

केसरी 2
– फोटो : इंस्टाग्राम


क्या है ‘केसरी चैप्टर 2’ की कहानी?

फिल्म में अक्षय कुमार सी शंकरन नायर के किरदार में हैं। उन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार के पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ कानूनी जंग लड़ी थी। आर माधवन और अनन्या पांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म 1919 के उस काले दिन के बाद की घटनाओं की कहानी पेश करती है।


Kesari Chapter 2 Actor Akshay Kumar Says Dont Miss the First 10 Minutes to Fans

5 of 5

केसरी चैप्टर 2
– फोटो : यूट्यूब


करण सिंह त्यागी ने बनाई है फिल्म

केसरी चैप्टर 2 का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है, जबकि करण जौहर इसके निर्माता हैं। रिलीज से पहले ही फिल्म काफी चर्चा में रही। खासकर तब जब त्यागी ने एक डॉक्यूमेंट्री का जिक्र किया। इस डॉक्यूमेंट्री में जनरल डायर की परपोती ने नरसंहार को जायज ठहराने की कोशिश की और निहत्थे लोगों को लुटेरा बताया था। त्यागी ने इस नजरिए को गलत और परेशान करने वाला करार दिया था। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *