फिल्म ‘कन्नप्पा’ एक माइथोलॉजिकल फिल्म है। इस फिल्म में भक्ति, विश्वास की बहुत ही अनोखी कहानी दर्शकों को देखने को मिलेगी। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही अक्षय कुमार और विष्णु मांचू ने हॉलीवुड फिल्मों को लेकर कहा कि वे लोग हमारी माइथोलॉजी से इंस्पायर होकर सुपरहीरो वाली फिल्में बनाते हैं।
हॉलीवुड की कहानियां हमारी कहानियों से इंस्पायर
बॉलीवुड हंगामा से की गई हालिया बातचीत में अक्षय कुमार कहते हैं, ‘हमारे पास बहुत सारी कहानियां हैं। मेरा पर्सनली मानना है कि हॉलीवुड वाले हमारी कहानियों से बहुत कुछ लेते हैं। उनके सुपरहीरो, सुपरहीरो की पावर, हमारी माइथोलॉजिकल स्टोरी से इंस्पायर हैं। हमारे पास जिस तरह की कहानियां हैं वे बेहतरीन हैं। मुझे फिल्म करने से पहले कन्नप्पा की कहानी नहीं पता थी।’ फिल्म ‘कन्नप्पा’ की कहानी को अक्षय बेहतरीन और कमाल की बताते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Akshay Kumar: टॉम क्रूज से अपने प्लेन स्टंट की तुलना पर बोले अक्षय, ‘मैं टॉम एंड जेरी से लेता हूं प्रेरणा’
विष्णु मांचू ने भी सहमति जाहिर की
अक्षय कुमार की बात पर फिल्म ‘कन्नप्पा’ के लीड एक्टर विष्णु मांचू भी सहमत नजर आते हैं। वह कहते हैं, ‘ हॉलीवुड फिल्म ‘स्टार वॉर्स’ भी महाभारत से इंस्पायर है।’ विष्णु आगे कहते हैं, ‘हॉलीवुड फिल्म ‘ईटी (ET)’ भी सत्यजीत रे की लिखी गई एक स्क्रिप्ट से इंस्पायर रही है।’ बताते चलें कि स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म ‘ईटी(1982)’ जब रिलीज हुई तो ऐसा माना गया कि यह फिल्म सत्यजीत रे की कहानी ‘द एलियन’ की कॉपी है।
अक्षय का ‘कन्नप्पा’ में रोल और कहानी
फिल्म ‘कन्नप्पा’ की बात करें तो इसमें विष्णु मांचू ने कन्नप्पा की भूमिका निभाई है, जो भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्त है। भगवान शिव की भूमिका में अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं। इनके अलावा फिल्म में काजल अग्रवाल और प्रभास भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।