Akshay Kumar: जयपुर में लेपर्ड सफारी का आनंद लेते नजर आए खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Akshay Kumar: जयपुर में लेपर्ड सफारी का आनंद लेते नजर आए खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल



1 of 5

जयपुर में सफारी के लिए जाते हुए अक्षय कुमार
– फोटो : एक्स

बॉलीवुड के सितारे इस समय नए साल के जश्न में डूबे हुए हैं। वह अपने परिवार के साथ छुट्टियों का आनंद उठा रहे हैं। कोई देश से बाहर तो कोई देश में ही घूमकर इसका जश्न मना रहा है। अब बॉलीवुड के खिलाड़ी अपने परिवार के साथ जयपुर में नए साल का जश्न मनाते हुए नजर आए। अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और अपने बच्चों आरव और नितारा के साथ जयपुर में नए साल 2025 का जश्न मनाया। 

 




Akshay Kumar twinkle khanna and their kids enjoy leopard safari in Jaipur video viral on social video

2 of 5

अक्षय कुमार
– फोटो : इंस्टाग्राम@akshaykumar

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के जंगल सफारी की वीडियोज और तस्वीरें तेजी के साथ वायरल हो रही हैं। पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना और उनके बच्चे आरव और नितारा को आनंद लेते हुए देखा गया। क्लिप में, अक्षय एक कैजुअल लेकिन स्टाइलिश लुक में थे, उन्होंने काले रंग की टी-शर्ट, नीली जींस और एक प्रिंटेड जैकेट पहनी हुई थी, जिसके साथ एक काली टोपी थी, जो उन्हें और स्टाइलिश बना रही थी।

Baby John Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर रेंगती नजर आ रही ‘बेबी जॉन’, जानें 9वें दिन किया कितना कलेक्शन

 


Akshay Kumar twinkle khanna and their kids enjoy leopard safari in Jaipur video viral on social video

3 of 5

अक्षय कुमार
– फोटो : इंस्टाग्राम@akshaykumar

ट्विंकल खन्ना ने भी शेयर किया था वीडियो

सोशल मीडिया पर इन वीडियोज के वायरल होने से पहले, ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने जयपुर में अपने परिवार के साथ नए साल के जश्न की झलकियां पेश कीं। वीडियो में जयपुर के शॉपिंग मार्केट, हवा महल और द लीला पैलेस होटल में बिताए हुए शानदार पलों को साझा करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा था, “जयपुर में नए साल की शुरुआत की, शॉपिंग की होड़, अपने बेटे के साथ महल में पार्टी और अपने पति और बेटी के साथ होटल के कमरे में 2025 का स्वागत करने के लिए भव्य लीला पैलेस।” 

Vidaamuyarchi: पैरामाउंट पिक्चर्स बना ‘विदामुयार्ची’ की रिलीज में देरी की वजह; 85 करोड़ रुपये पर अटका है मामला

 


Akshay Kumar twinkle khanna and their kids enjoy leopard safari in Jaipur video viral on social video

4 of 5

अक्षय कुमार
– फोटो : इंस्टाग्राम@akshaykumar

लेपर्ड सफारी करते दिखे खिलाड़ी और उनका परिवार

इस दौरान जयपुर में झालाना लेपर्ड सफारी में परिवार के साथ खिलाड़ी कुमार नजर आए। अक्षय ने सफारी जीप के पीछे की सीट चुनी, जबकि ट्विंकल और बच्चे आगे बैठे। परिवार बातचीत में गहराई से लगा हुआ दिखाई दिया, जबकि उनके चारों ओर भीड़ जमा थी।

 


Akshay Kumar twinkle khanna and their kids enjoy leopard safari in Jaipur video viral on social video

5 of 5

अक्षय कुमार
– फोटो : इंस्टाग्राम@akshaykumar

अक्षय कुमार का वर्क फ्रंट

अभिनेता अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था। वहीं, उनके आगामी कार्यों की बात की जाए तो वह अगली बार ‘स्काई फोर्स’ और ‘हाउसफुल 5’ में दिखाई देंगे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *