बॉलीवुड में ‘खिलाड़ी’ और एक्शन किंग के नाम से जाने जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चाओं में हैं। हाल ही में खिलाड़ी कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 रिलीज हुई है और अब उनकी एक और फिल्म ‘कनप्पा’ इन दिनों रिलीज से पहले चर्चाओं में है।
Akshay Kumar: टॉम क्रूज से अपने प्लेन स्टंट की तुलना पर बोले अक्षय, ‘मैं टॉम एंड जेरी से लेता हूं प्रेरणा’
