Site icon bollywoodclick.com

Akshay Kumar: ‘फिर हेरा फेरी’ से लेकर ‘हाउसफुल 2’ तक, इन फिल्म दूसरे भाग में छाए अक्षय कुमार

Akshay Kumar: ‘फिर हेरा फेरी’ से लेकर ‘हाउसफुल 2’ तक, इन फिल्म दूसरे भाग में छाए अक्षय कुमार



बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्में हर बार उनके फैंस के दिलों पर छा जाती हैं। वह ऐसी कई सीक्वल फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केसरी’ का दूसरा चैप्टर जल्द ही दर्शकों के लिए रिलीज होने जा रहा है।  फिल्म पर लगातार हो रही चर्चा के बीच आइए आज उन फिल्मों के दूसरे भाग की बात करते हैं जो दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ने में कामयाब रहे।

Salim Aktar Prayer Meet: आज हुई निर्माता सलीम अख्तर की प्रार्थना सभा, गमला लेकर पहुंचे जैकी श्रॉफ




Trending Videos

2 of 5

फिल्म ‘हाउसफुल 2’
– फोटो : सोशल मीडिया



3 of 5

फिर हेरा फेरी
– फोटो : सोशल मीडिया


फिर हेरा फेरी

फिर हेरा फेरी तो हर कॉमेडी प्रेमी की फेवरेट लिस्ट में शुमार है। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने राजू का किरदार निभाया था जो अपने दोस्तों श्याम (सुनील शेट्टी) और बाबूराव (परेश रावल) के साथ पैसा कमाने के चक्कर में उलझ जाता है। इन तीनों की तिकड़ी ने ऐसा धमाल मचाया कि फिल्म के डायलॉग्स आज भी लोगों की जुबान पर हैं। “25 दिन में पैसा डबल” और “ये बाबू राव का स्टाइल है” जैसे डायलॉग्स तो मीम्स की दुनिया में अब भी छाए हुए हैं। 


4 of 5

ओएमजी 2
– फोटो : इंस्टाग्राम@akshaykumar


ओएमजी 2

ओएमजी 2 में अक्षय कुमार ने एक अलग ही अंदाज में दर्शकों का दिल जीता था। इस फिल्म में उन्होंने भगवान शिव के दूत का किरदार निभाया था, जो एक आम आदमी की जिंदगी में बदलाव लाता है। फिल्म ने शिक्षा और धर्म जैसे गंभीर मुद्दों पर बात की गई है, लेकिन इसे इतने सहज और मनोरंजक तरीके से पेश किया गया कि हर कोई इससे जुड़ गया। अक्षय और पंकज त्रिपाठी के शानदार अभिनय और कहानी का सामाजिक संदेश इस सीक्वल को खास बनाता है। 


5 of 5

जॉली एलएलबी 2
– फोटो : यूट्यूब


जॉली एलएलबी 2

जॉली एलएलबी 2 में अक्षय ने वकील जगदीश्वर मिश्रा उर्फ जॉली का किरदार निभाया था। फिल्म में उसकी जिंदगी में आने वाला एक केस उसे कानूनी व्यवस्था की खामियों से रूबरू कराता है। अक्षय ने इस किरदार को इतने हल्के-फुल्के अंदाज में निभाया कि दर्शक हंसते-हंसते गंभीर मुद्दों को भी समझ गए। फिल्म में हास्य, ड्रामा और सामाजिक संदेश का शानदार मिश्रण था। अक्षय के साथ सौरभ शुक्ला और अनु कपूर जैसे कलाकारों ने इस सीक्वल को और भी मजेदार बना दिया था। 


Exit mobile version