Akshay Kumar: ‘यार अजय…’, ‘कन्नप्पा’ और ‘मां’ के बॉक्स ऑफिस टकराव के बीच अक्षय ने अजय देवगन से की एक गुजारिश

Akshay Kumar: ‘यार अजय…’, ‘कन्नप्पा’ और ‘मां’ के बॉक्स ऑफिस टकराव के बीच अक्षय ने अजय देवगन से की एक गुजारिश



अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘कन्नप्पा’ शुक्रवार 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसी दिन काजोल की फिल्म ‘मां’ भी थिएटर्स में दस्तक दे रही है, जिसे अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है। दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस क्लैश के बीच आज मंगलवार को अक्षय कुमार ने अजय देवगन से एक गुजारिश की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।




Trending Videos

Kannappa and MAA Movie Box Office Clash: Akshay Kumar promotes Ajay Devgn kajol film shares post

फिल्म मां
– फोटो : इंस्टाग्राम@kajol


अक्षय ने अजय को दी बधाई

अक्षय कुमार ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने फिल्म ‘मां’ की क्लिप शेयर करते हुए लिखा है, ‘यार अजय हम दोनों की पिक्चर आ रही है इस शुक्रवार को। तू अपने फैंस की गुड विश ‘कन्नप्पा’ को भेज दे और मैं मेरे महादेव का आशीर्वाद ‘मां’ को। क्या बोलता है’? खिलाड़ी ने आगे लिखा है, ‘भाई तुम्हें और काजोल को बहुत शुभकामनाएं। पावर तुम्हारे साथ रहे’। इस पोस्ट में अक्षय ने काजोल और अजय देवगन को टैग किया है।

 


Kannappa and MAA Movie Box Office Clash: Akshay Kumar promotes Ajay Devgn kajol film shares post

अजय देवगन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


अजय देवगन ने दिया ऐसा जवाब

अजय देवगन ने अक्षय कुमार के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खिलाड़ी का पोस्ट अपनी वॉल पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘तू त्रिशूल लेकर आ और मैं मां का आशीर्वाद…हम दोनों के लिए शुभकामनाएं’। अक्षय कुमार और अजय देवगन अच्छे दोस्त भी हैं। दोनों सितारों की फिल्में भले ही एक दिन रिलीज हो रही हैं, मगर इससे इनके रिश्ते पर कोई असर नहीं है। दोनों ही सुपरस्टार्स खुशी-खुशी एक-दूसरे की फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं।


Kannappa and MAA Movie Box Office Clash: Akshay Kumar promotes Ajay Devgn kajol film shares post

अक्षय कुमार-अजय देवगन
– फोटो : एक्स



Kannappa and MAA Movie Box Office Clash: Akshay Kumar promotes Ajay Devgn kajol film shares post

‘कन्नप्पा’
– फोटो : वीडियो ग्रैब


भगवान शिव के रोल में दिखेंगे अक्षय कुमार

बता दें कि फिल्म ‘कन्नप्पा’ में अक्षय कुमार भगवान शिव के रोल में नजर आएंगे। अक्षय के अलावा फिल्म में प्रभास, मोहनलाल, विष्णु मांचू और काजल अग्रवाल जैसे सितारे भी हैं। फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *