फैशन की दुनिया का बड़ा इवेंट इंडिया कोचर वीक 2025 इन दिनों राजधानी दिल्ली में चल रहा है। इस दौरान बॉलीवुड के कई सितारों का जलवा देखने को मिल रहा है। फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से हो रहे इस भव्य फैशन शो के मंच पर इस बार बॉलीवुड की चमक खूब देखने को मिल रही है। पहले दिन जहां अभिनेत्री तारा सुतारिया ने रैंप पर अपने ग्रेस और एलिगेंस से सभी को दीवाना बनाया, वहीं दूसरे दिन रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपनी खास मौजूदगी दर्ज कराई।
अक्षय कुमार ने की रैंप वॉक
शो के तीसरे दिन का आकर्षण रहे सुपरस्टार अक्षय कुमार, जो फाल्गुनी शेन पीकॉक की इंडो-वेस्टर्न कलेक्शन के साथ रैंप पर उतरे। सफेद रंग की शानदार इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में अक्षय कुमार ने शो स्टॉपर के रूप में रैंप पर कदम रखा। उनका ये लुक न सिर्फ क्लासिक और रॉयल लगा, बल्कि काफी स्टाइलिश भी नजर आया।
A post shared by FDCI (@fdciofficial)