खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार आज मुंबई एयरपोर्ट पर एक नए लुक में नजर आए। उनके इस लुक को देखकर कुछ लोग हैरान हुए, तो कुछ ने अक्षय की तारीफ की। दरअसल, अक्षय एयरपोर्ट पर दाढ़ी वाले लुक में दिखे, खास बात ये है कि उनकी दाढ़ी सफेद नजर आ रही है। इस दौरान वो पैपराजी के कैमरे में कैद हुए और उनसे कुछ बात करते भी नजर आए।
अक्षय का लुक छाया
अक्षय एयरपोर्ट पर ब्लैक कलर के पैयजामा, ग्रे टीशर्ट और ब्लैक ओपेन जैकेट में नजर आए। इस दौरान अक्षय सिर पर ब्लैक कैप और आंखों पर काला चश्मा लगाए हुए थे। कानों में इयरबड्स लगाए अक्षय अपने अंदाज में एयरपोर्ट से वॉक करते हुए निकल रहे थे। इस दौरान अक्षय की सफेद दाढ़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस दौरान अक्षय पैप्स से मस्ती-मजाक करते भी दिखे।
फैंस ने दी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं
अक्षय की सफेद दाढ़ी को देखकर फैंस ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ ने उन्हें सुपरफिट बताया है, तो वहीं कुछ फैंस ने अक्षय की दाढ़ी देखकर उन्हें बूढ़ा बताया है। कुछ फैंस को वो ब्रैड पिट की तरह लगे, तो वहीं कुछ ने उन्हें बिग बी करार दिया। एक प्रशंसक ने उन्हें कहा कि अब अक्षय पर विलेन का रोल ज्यादा सूट करेगा।
अक्षय की पाइपलाइन में हैं कई फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की लाइनअप काफी व्यस्त है। हाल ही में ‘हाउसफुल 5’ में नजर आए अक्षय कुमार जल्द ही ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा वो परेश रावल और वामिका गब्बी के साथ ‘भूत बंगला’ में नजर आएंगे।
वहीं परेश रावल से विवाद सुलझने के बाद अब ‘हेरा फेरा 3’ पर भी काम शुरू हो गया है। एक बार फिर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ‘हेरा फेरी 3’ में नजर आएंगे। इसके अलावा उनकी आगामी फिल्मों में मल्टी-स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ शामिल है। अनीस बज्मी निर्देशित इस फिल्म में सुनील शेट्टी, संजय दत्त, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, रवीना टंडन और अन्य कलाकार भी हैं।