Akshay Kumar: सी शंकरन पर बनने वाली अक्षय कुमार की फिल्म का नाम आया सामने, अभिनेता की पुरानी मूवी से कनेक्शन

Akshay Kumar: सी शंकरन पर बनने वाली अक्षय कुमार की फिल्म का नाम आया सामने, अभिनेता की पुरानी मूवी से कनेक्शन



1 of 5

अक्षय कुमार
– फोटो : इंस्टाग्राम@akshaykumar

अक्षय कुमार की इस साल कई फिल्म रिलीज होंगी, अधिकतर फिल्मों की रिलीज डेट और नाम पहले से ही तय थे। लेकिन उनकी एक फिल्म का नाम अभी तक सामने नहीं आया था। यह फिल्म मशहूर वकील सी शंकरन के जीवन पर आधारित है। हाल ही में पता चला है कि इस फिल्म का नाम तय हो चुका है। नाम भी ऐसा है, जिसका कनेक्शन अक्षय कुमार की एक पुरानी और हिट फिल्म से मिलता है।

 




Trending Videos

Akshay Kumar Ananya Panday R Madhavan Upcoming Sankaran Nair Film Name Relate To Kesari

2 of 5

अक्षय कुमार
– फोटो : इंस्टाग्राम @akshaykuma

क्या रखा गया है फिल्म का नाम 

कुछ मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सी शंकरन के जीवन पर बनने वाली अक्षय कुमार की फिल्म का नाम ‘केसरी 2’ रखा गया है। यह नाम अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ से लिया है। लेकिन दोनों फिल्मों की कहानी एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है। 

 


Akshay Kumar Ananya Panday R Madhavan Upcoming Sankaran Nair Film Name Relate To Kesari

3 of 5

अक्षय कुमार
– फोटो : इंस्टाग्राम@akshaykumar

केसरी की सफलता को भुनाने की कोशिश 

ऐसा लगता है कि फिल्म ‘केसरी’ को मिली सफलता का फायदा लेने के लिए अक्षय की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘केसरी 2’ रखा गया है। दरअसल, दोनों ही फिल्मों का बैकडॉप, कहानी अलग-अलग समय, काल की हैं। 


Akshay Kumar Ananya Panday R Madhavan Upcoming Sankaran Nair Film Name Relate To Kesari

4 of 5

आर माधवन, अक्षय कुमार
– फोटो : इंस्टाग्राम

माधवन की भी होगी अहम भूमिका

फिल्म ‘केसरी 2’ में अक्षय कुमार के अलावा आर. माधवन भी हैं। इस फिल्म में उनका एक अहम रोल होने वाला है। फिल्म की कहानी की बात की जाए तो यह आजादी से पहले की है। इसमें स्वतंत्रता के दौरान हुई कई महत्वपूर्ण घटनाओं को दिखाया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Toaster Teaser: राजकुमार राव ने की हद पार, पत्नी पत्रलेखा प्रोड्यूस करेंगी उनकी कंजूसी की कहानी 


Akshay Kumar Ananya Panday R Madhavan Upcoming Sankaran Nair Film Name Relate To Kesari

5 of 5

हाउसफुल 5
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

अक्षय की आने वाली फिल्में 

इस साल अक्षय कुमार अलग-अलग जॉनर की फिल्में करने वाले हैं, जिसमें ‘हाउसफुल 5’ शामिल है। साथ ही वह एक साउथ फिल्म ‘कन्नप्पा’ में भी भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा अपनी ही हिट फिल्म के सीक्वल ‘जॉली एलएलबी 3’ में भी इस साल अक्षय दिखाएंगे देंगे और दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *