1 of 6
अक्षय कुमार
– फोटो : अमर उजाला
L2E Empuraan Teaser: ‘लूसिफर’ की हुई वापसी, मोहनलाल की ‘एल 2 एम्पुरान’ का टीजर रिलीज

2 of 6
सैनिक
– फोटो : यूट्यूब
सैनिक (1993)

3 of 6
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
– फोटो : यूट्यूब
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों (2004)
2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ एक जबरदस्त देशभक्ति फिल्म थी, जिसमें अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन और बॉबी देओल जैसे बड़े सितारे थे। फिल्म के संवाद, खासकर अक्षय कुमार के बोले गए संवाद, दर्शकों के दिलों में गूंजते हैं। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म खास सफलता नहीं पा सकी थी।

4 of 6
केसरी
– फोटो : यूट्यूब
केसरी (2019)
साल 2019 में आई फिल्म ‘केसरी’ में अक्षय कुमार ने हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभाया था। यह फिल्म 1897 में हुए ‘सारागढ़ी युद्ध’ पर आधारित थी। इस फिल्म में 21 सिख सैनिकों ने 10,000 अफगान आक्रमणकारियों का सामना किया था। फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया और सिनेमाघरों में यह सफल रही। अगर आपने यह फिल्म मिस की है, तो आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

5 of 6
हॉलीडे
– फोटो : यूट्यूब
हॉलीडे (2014)
अक्षय कुमार की फिल्म ‘हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ 2014 में रिलीज हुई थी। इसमें अक्षय ने कैप्टन विराट बख्शी का किरदार निभाया। वह फिल्म में एक इंटेलिजेंस ऑफिसर बने थे जो देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालने से पीछे नहीं हटते। इस फिल्म में एक्शन और देशभक्ति का जबर्दस्त डोज फैंस को मिला था। फिल्म को दर्शकों ने सिनेमाघरों के साथ-साथ टीवी पर भी खूब पसंद किया। इसे अगर आप फिर से देखना चाहते हैं, तो यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है।