Akshay Kumar: ‘सैनिक’ से लेकर ‘रुसतम’ तक, ‘स्काई फोर्स’ से पहले पर्दे पर वर्दी पहनकर छा चुके हैं अक्षय कुमार

Akshay Kumar: ‘सैनिक’ से लेकर ‘रुसतम’ तक, ‘स्काई फोर्स’ से पहले पर्दे पर वर्दी पहनकर छा चुके हैं अक्षय कुमार



1 of 6

अक्षय कुमार
– फोटो : अमर उजाला

अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘स्काई फोर्स’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करने में कामयाब रही है। फिल्म ने पहले दिन 15.3 करोड़ रुपये से अपनी शुरुआत की। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने ऊंची उड़ान भरते हुए 26.3 करोड़ का कारोबार किया। तीसरे दिन फिल्म ने 27.67 करोड़ रुपये बटोरे। फिल्म को मिल रही वाहवाही के बीच आज हम आपको अक्षय की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें वह सेना की वर्दी में नजर आ चुके हैं।

L2E Empuraan Teaser: ‘लूसिफर’ की हुई वापसी, मोहनलाल की ‘एल 2 एम्पुरान’ का टीजर रिलीज




Trending Videos

Akshay Kumar portraying Soldier role in these movies before sky force Sainik Andaaz Kesari Holiday

2 of 6

सैनिक
– फोटो : यूट्यूब

 सैनिक (1993)

अक्षय कुमार की फिल्म ‘सैनिक’ 1993 में आई थी, जिसमें उन्होंने एक सैनिक का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके साथ अश्विनी भवे और रोनित रॉय ने भी अहम भूमिकाएं अदा की थीं। इस फिल्म का निर्देशन सिकंदर भारती ने किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट साबित हुई थी, लेकिन इसकी कहानी और एक्शन ने दर्शकों को प्रभावित किया था। यह फिल्म सैनिकों के संघर्ष और बलिदान को बखूबी चित्रित करती है।

Karan Veer Mehra: ‘बिग बॉस 18’ विनर करण की दूसरी पत्नी ने की शादी, दो साल पुराने बॉयफ्रेंड संग लिए फेरे


Akshay Kumar portraying Soldier role in these movies before sky force Sainik Andaaz Kesari Holiday

3 of 6

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
– फोटो : यूट्यूब

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों (2004)

2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ एक जबरदस्त देशभक्ति फिल्म थी, जिसमें अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन और बॉबी देओल जैसे बड़े सितारे थे। फिल्म के संवाद, खासकर अक्षय कुमार के बोले गए संवाद, दर्शकों के दिलों में गूंजते हैं। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म खास सफलता नहीं पा सकी थी।


Akshay Kumar portraying Soldier role in these movies before sky force Sainik Andaaz Kesari Holiday

4 of 6

केसरी
– फोटो : यूट्यूब

केसरी (2019)

साल 2019 में आई फिल्म ‘केसरी’ में अक्षय कुमार ने हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभाया था। यह फिल्म 1897 में हुए ‘सारागढ़ी युद्ध’ पर आधारित थी। इस फिल्म में 21 सिख सैनिकों ने 10,000 अफगान आक्रमणकारियों का सामना किया था। फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया और सिनेमाघरों में यह सफल रही। अगर आपने यह फिल्म मिस की है, तो आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।


Akshay Kumar portraying Soldier role in these movies before sky force Sainik Andaaz Kesari Holiday

5 of 6

हॉलीडे
– फोटो : यूट्यूब

हॉलीडे (2014)

अक्षय कुमार की फिल्म ‘हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ 2014 में रिलीज हुई थी। इसमें अक्षय ने कैप्टन विराट बख्शी का किरदार निभाया। वह फिल्म में एक इंटेलिजेंस ऑफिसर बने थे जो देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालने से पीछे नहीं हटते। इस फिल्म में एक्शन और देशभक्ति का जबर्दस्त डोज फैंस को मिला था। फिल्म को दर्शकों ने सिनेमाघरों के साथ-साथ टीवी पर भी खूब पसंद किया। इसे अगर आप फिर से देखना चाहते हैं, तो यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *