Site icon bollywoodclick.com

Akshay Kumar: 30 साल बाद चुरा के दिल मेरा पर थिरके अक्षय और शिल्पा, फैंस बोले- क्या फिर से आने वाले हो साथ?

Akshay Kumar: 30 साल बाद चुरा के दिल मेरा पर थिरके अक्षय और शिल्पा, फैंस बोले- क्या फिर से आने वाले हो साथ?


अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी का एक डांस वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों एक अवॉर्ड फंक्शन में ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के अपने मशहूर गाने ‘चुरा के दिल मेरा’ पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। अब देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और नेटिजंस इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Trending Videos

फैंस की पुरानी यादें हुईं ताजा

90 के दशक में अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी ने एक साथ कई फिल्में की थीं, जैसे ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘धड़कन’ और अन्य। उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को सभी ने पसंद किया। कहा जाता है कि दोनों ने एक-दूसरे को डेट भी किया था। अब वायरल वीडियो में दोनों कलाकारों को साथ देखकर फैंस को पुरानी यादें ताजा हो रही हैं और हैरानी भी। 

यह खबर भी पढ़ें: Mahima Chaudhry: ‘परदेस’ से लेकर ‘नादानियां’ तक महिमा चौधरी का फिल्मी सफर, इन किरदारों से हुईं फेमस

यूजर्स ने किया रिएक्ट 

अक्षय के एक फैन ने वीडियो पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा, “अक्की और शिल्पा इसे शॉकिंग रीयूनियन कहते हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मैं इसके लिए तैयार नहीं था अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी ने आज एक इवेंट में चुरा के दिल मेरा पर डांस किया!”

 

 

यह खबर भी पढ़ें: Shabana Azmi: इस मामले में खुद को लालची मानती हैं शबाना आजमी, कहा- मुझे कोई हिचकिचाहट नहीं है…

अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी का वर्क फ्रंट

अक्षय कुमार के आगामी कार्यों की बात करें तो अभिनेता के पास ‘केसरी चैप्टर 2’, ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘कन्नप्पा’, ‘हासफुल 5’, ‘भूत बंगला’, ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘हेरा फेरी 3’ जैसी कई फिल्में हैं। अभिनेता को आखिरी बार ‘स्काई फोर्स’ के साथ सफलता का स्वाद चखा, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया। शिल्पा के वर्क फ्रंट को देखा जाए तो वह कन्नड़ फिल्म ‘केडी – द डेविल’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में ध्रुव सरजा, रेशमा नानाया, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद, जीशु सेनगुप्ता, नोरा फतेही और संजय दत्त भी हैं।



Exit mobile version