Site icon bollywoodclick.com

Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने की मां की तारीफ, Yours Truly में सोनी राजदान के अभिनय पर लिखा भावुक नोट

Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने की मां की तारीफ, Yours Truly में सोनी राजदान के अभिनय पर लिखा भावुक नोट



आलिया भट्ट की मां और महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान की फिल्म ‘योर्स ट्रूली’ 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सोनी के अभिनय को लेकर आलिया ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी मां की फिल्म से एक तस्वीर शेयर की और साथ ही एक भावुक नोट भी लिखा है। 

 




Trending Videos

2 of 5

आलिया भट्ट की मां हैं सोनी राजदान
– फोटो : सोशल मीडिया


आलिया भट्ट का इंस्टाग्राम पोस्ट

आलिया भट्ट ने कुछ ही देर पहले अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर अपनी मां सोनी राजदान की की फिल्म ‘योर्स ट्रूली’ की एक तस्वीर शेयर की है और साथ ही लिखा, “सच में क्या परफॉर्मेंस है।”


3 of 5

सोनी राजदान-आलिया भट्ट
– फोटो : इंस्टाग्राम@aliaabhatt


फिल्म ‘योर्स ट्रूली’

‘योर्स ट्रूली’ एक 57 वर्षीय महिला मीठी कुमार के बारे में है, जो रेलवे स्टेशन अनाउंसर की आवाज के प्यार में पड़ जाती है। जैसे ही उसकी जॉब खत्म होती है, वह उस मीठी आवाज वाले अनाउंसर को खोजने में लग जाती है क्योंकि उसकी आवाज में सोनी को अपना सोलमेट नजर आता है। फिल्म की कहानी अकेलेपन, लालसा और जुड़ाव की खोज को दर्शाती है। यह फिल्म एनी जैदी की शॉर्ट स्टोरी ‘द वन दैट वाज अनाउंस्ड’ पर आधारित है।

 


4 of 5

सोनी राजदान
– फोटो : सोशल मीडिया


ओटीटी पर अवेलेबल है ‘योर्स ट्रूली’

सोनी राजदान की रोमांस ड्रामा से भरपूर फिल्म ‘योर्स ट्रूली’ को आप ZEE5 पर देख सकते हैं। इस फिल्म को संजय नाग ने निर्देशित किया है।

यह भी पढ़ें:

Pooja Hegde: कन्नड़ सिनेमा में डेब्यू करेंगी पूजा हेगड़े, इस एक्टर के साथ BRB में जमेगी जोड़ी

 


5 of 5

आलिया भट्ट
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


आलिया भट्ट का वर्क फ्रंट

आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें आलिया के साथ कथित तौर पर रणबीर कपूर और विक्की कौशल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसते अलावा फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें:

Hari Hara Veera Mallu: मुंबई में शुरू हुई पवन कल्याण की ‘हरि हर वीरा मल्लू’ की शूटिंग, लेकिन ट्विस्ट के साथ


Exit mobile version