Alia Bhatt: दोस्त की शादी में ब्लैक गाउन में दिखीं आलिया, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तस्वीरें वायरल

Alia Bhatt: दोस्त की शादी में ब्लैक गाउन में दिखीं आलिया, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तस्वीरें वायरल


आलिया भट्ट इन दिनों स्पेन में अपनी दोस्त तान्या साहा गुप्ता की शादी को एंज्वॉय कर रही हैं। शादी के अलग-अलग फंक्शन से आलिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। पिछले दिनों उनका फ्यूजन लुक्स फैंस को काफी पसंद आया। अब दोस्ती की शादी वाले दिन की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में आलिया भट्ट कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट वाले अंदाज में ही नजर आ रही हैं। 

Trending Videos

शादी में क्यों पहना ब्लैक गाउन 

शादी में आलिया भट्ट ने ब्लैक कलर का गाउन इसलिए पहना है क्योंकि तान्या साहा की बाकी सहेलियों ने भी इसी कलर थीम को फाॅलो किया है। वहीं दुल्हन यानी तान्या साहा गुप्ता ने व्हाइट कलर का वेडिंग गाउन पहना है। वायरल तस्वीरों में आलिया का ब्लैक गाउन ऑफशोल्डर स्टाइल में बना है। एक्ट्रेस ने बहुत कम मेकअप किया है और बाल भी बांधे हुए हैं।  

 

 

Cannes के लुक की अब तक हो रही है तारीफ 

एक तरफ दोस्त की शादी से आलिया के कई लुक्स वायरल हो रहे हैं, वहीं अब तक उनके कान फिल्म फेस्टिवल्स के लुक्स की भी चर्चा है। इस इवेंट में आलिया का साड़ी, गाउन लुक अब तक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। पहली बार आलिया ने कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की थी।  

ये खबर भी पढ़ें: Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने इस बात के लिए की ऐश्वर्या की तारीफ, यूजर्स बोले- यह इनकी सबसे अच्छी आदत है

आलिया भट्ट का करियर फ्रंट

आलिया भट्ट के करियर फ्रंट की बात की जाए तो वह इस साल एक फिल्म ‘अल्फा’ कर रही हैं। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, इसमें आलिया एक स्पाई का रोल करती दिखेंगी। साथ ही आलिया इसमें एक्शन भी करेंगी। इस फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा शरवरी वाघ भी नजर आएंगी।  



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *