Alia Bhatt Photos: आलिया भट्ट ने रेखा की जमकर की तारीफ, अपनाया 1981 में रिलीज हुई फिल्म का लुक

Alia Bhatt Photos: आलिया भट्ट ने रेखा की जमकर की तारीफ, अपनाया 1981 में रिलीज हुई फिल्म का लुक



रेखा की फिल्म ‘उमराव जान’ दोबारा रिलीज हुई है। रीरिलीज के कार्यक्रम में अभिनेत्री आलिया भट्ट भी पहुंचीं। आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री रेखा के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए एक बेहतरीन बात भी लिखी है। आइए जानते हैं आलिया ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा है?




Trending Videos

Alia Bhatt Calls Rekha Living Legend reached in Umrao Jaan rerelease event Shares Photos

आलिया भट्ट
– फोटो : इंस्टाग्राम @aliaabhatt


आलिया भट्ट ने की रेखा की तारीफ

आलिया भट्ट ने रेखा के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा ‘एक जीवित लीजेंड के लिए एक लाइन, आपकी तरह न कोई था, न कोई है और न कोई होगा।’ पोस्ट में आलिया ने अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आलिया भट्ट ने हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहनी है। एक तस्वीर में आलिया भट्ट गुलाब के साथ पोज दे रही हैं। 

 


Alia Bhatt Calls Rekha Living Legend reached in Umrao Jaan rerelease event Shares Photos

आलिया भट्ट
– फोटो : इंस्टाग्राम @aliaabhatt



Alia Bhatt Calls Rekha Living Legend reached in Umrao Jaan rerelease event Shares Photos

आलिया भट्ट
– फोटो : इंस्टाग्राम @aliaabhatt


यूजर्स को पसंद आई तस्वीरें

आलिया की तस्वीरों पर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं। आईफा ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘एक फ्रेम में दो रानी।’ एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया है ‘गुलाबी में खूबसूरत लग रही हो।’ एक और यूजर ने लिखा है ‘मैं भाग्यशाली हूं कि इतने अच्छे लोगों को देख पा रही हूं।’


Alia Bhatt Calls Rekha Living Legend reached in Umrao Jaan rerelease event Shares Photos

आलिया भट्ट
– फोटो : इंस्टाग्राम @aliaabhatt


‘उमराव जान’ ने जीते थे अवॉर्ड

‘उमराव जान’ की दोबारा रिलीज के बारे में बात करते हुए, फिल्म निर्माता मुजफ्फर अली ने 2 जून को एलान किया था कि फिल्म को 4के रिजॉल्यूशन में बना लिया गया है। बड़े पर्दे पर इसे 27 जून से रिलीज किया जाएगा।

साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘उमराव जान’ एक पीरियड म्यूजिकल ड्रामा फिल्म थी जो मिर्जा हादी रुसवा के 1899 के उर्दू उपन्यास ‘उमराव जान अदा’ पर आधारित थी। यह फिल्म लखनऊ की एक तवायफ और कवियत्री पर आधारित थी। इस फिल्म ने 29वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री सहित 4 पुरस्कार जीते थे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *