कोरियन जॉम्बी सीरीज ‘ऑल ऑफ अस आर डेड’ के पहले सीजन ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। अब इस मच अवेटेड सीरीज का दूसरा सीजन ऑफिशियल तौर पर निर्माण के स्टेज में एंटर कर चुका है। नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर एक टीजर वीडियो के साथ इसकी घोषणा की, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।
दूसरे सीजन का हुआ ऐलान
इस सीरीज का पहला सीजन 2022 में रिलीज हुआ था और इसने 28 दिनों में 560 मिलियन घंटे से ज्यादा का व्यूअरशिप रिकॉर्ड बनाया था। हाई स्कूल के बैकड्रॉप पर बेस्ड इस सीरीज में छात्रों को एक घातक वायरस से जूझते हुए दिखाया गया था, जो मनुष्यों को जॉम्बी बना देता है।
नए सीजन में नई होगी कहानी
अब कहानी नई दिशा में बढ़ रही है। इस बार सियोल यूनिवर्सिटी को निशाना बना चुका है वायरस। पहले सीजन में हायोसान हाई स्कूल से जिंदा बची हीरोइन ‘नाम ऑन-जो’, जो अब एक यूनिवर्सिटी छात्रा है, फिर एक बार खुद को जिंदगी और मौत की लड़ाई में पाएगी। लेकिन इस बार न तो उसके पुराने दोस्त उसके साथ हैं और न ही कोई जाना-पहचाना चेहरा।
ये खबर भी पढ़ें: Tanushree Dutta: तनुश्री दत्ता ने कल शेयर किया रोता हुआ वीडियो, आज घर पहुंच गई पुलिस; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन-कौन से किरदार करेंगे वापसी?
सीजन 2 में पहले के किरदार जैसे पार्क जी-हू (नाम ऑन-जो), यून चान-यंग, चो यी-ह्युन और लोमोन वापसी करेंगे। वहीं, नए चेहरों में शामिल हैं ली मिन-जै, यून गा-ई और ‘स्क्विड गेम’ फेम किम सी-ऊन और रो जे-वॉन। अब वायरस एक नई जगह और नए लोगों को चपेट में लेने वाला है और ये नई चुनौती दर्शकों को फिर एक बार रोमांच और एंटरटेनमेंट से सफर पर लेकर जाएगी।
इस बार भी निर्देशन की कमान ली जे-क्यू और किम नाम-सू के हाथ में है, जो पहले सीजन को भी निर्देशित कर चुके हैं। पटकथा लेखक चोन सोंग-इल हैं, जिन्हें ‘योर ऑनर’ और ‘किंग द लैंड’ जैसे लोकप्रिय ड्रामा देने का श्रेय जाता है।