Amaal Malik: डिप्रेशन के बाद परिवार से रिश्ता तोड़ने पर अमाल मलिक ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘मेरे माता-पिता को..’

Amaal Malik: डिप्रेशन के बाद परिवार से रिश्ता तोड़ने पर अमाल मलिक ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘मेरे माता-पिता को..’


Amaal Mallik on Family: बॉलीवुड सिंगर अमाल मलिक ने कुछ समय पहले डिप्रेशन की बात कहते हुए अपने परिवार से रिश्ता तोड़ने का ऐलान किया था। अब सिंगर ने बताया है कि उस पोस्ट के बाद उनके परिवार का क्या रिएक्शन था। 



अमाल मलिक और अरमान मलिक
– फोटो : इंस्टाग्राम- @amaal_mallik


loader



विस्तार


‘मेरे माता-पिता को बहुत बुरा लगा था। लेकिन वो कोई गुस्से में लिखा गया पोस्ट नहीं था बल्कि लंबे समय से मन में चल रहीं भावनाओं को जाहिर करने का एक जरिया था।’ बॉलीवुड सिंगर अमाल मलिक ने यह सारी बातें अपने डिप्रेशन के बाद वाले पोस्ट को लेकर कहीं। सिंगर ने बताया कि उनके परिवार का उस पर क्या रिएक्शन था। आखिर क्यों उन्होंने वो कदम उठाया था। 

Trending Videos

अमाल मलिक ने तोड़ी चुप्पी 

ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अमाल मलिक ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि उनके परिवार में इसके बाद क्या-क्या हुआ। अमाल ने इंस्टव्यू में साफ किया कि यह कोई गुस्से में लिखा गया पोस्ट नहीं था, बल्कि उन्होंने लंबे समय से दबी हुई भावनाओं को जाहिर किया था। उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी हम अपने दिल की बात सालों तक दबाए रखते हैं। मैं भी वैसा ही कर रहा था। मुझे लगा कि अब वक्त है उन्हें बाहर निकालने का।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *