सिंगर अमाल मलिक ने बॉलीवुड की हिट फिल्मों के लिए कई धुनें बनाई हैं, गाने गाए हैं। अपने परिवार के लिए भी रात-दिन संघर्ष किया है। लेकिन अब वह बता रहे हैं कि क्लिनिकल डिप्रेशन से ग्रस्त हो चुके हैं। इसके लिए वह कई परिस्थितियों को जिम्मेदार बताते हैं, जिसमें परिवार के करीब लोग भी शामिल हैं। जानिए, अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अमाल मलिक ने क्या-क्या कहा।
अपने दर्द को किया बयां
सिंगर अमाल मलिक बॉलीवुड में बतौर सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर सक्रिय रहे हैं। वह सिंगर अरमान मलिक के भाई भी हैं। अमाल मलिक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें लिखा है- ‘कई सालों से लगातार मेहनत करने के बावजूद, अपनों को एक अच्छा जीवन देने के बावजूद मुझे कमतर महसूस करवाया गया। अब मैं इस दर्द को चुपचाप सहन नहीं कर सकता हूं। मैंने अपने करियर में 126 गानों की धुनें बनाई हैं, इसके लिए अपना खून-पसीना दिया है।’
View this post on Instagram
A post shared by Amaal Mallik (@amaal_mallik)
ये खबर भी पढ़ें: Arman Malik: लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ संग शादी के बंधन में बंधे अरमान मलिक, बोले- तू ही मेरा घर
परिवार से बना ली दूरी
अमाल मलिक पोस्ट में आगे लिखते हैं, ‘मैं अब ऐसी जगह पहुंच गया हूं, जहां मेरी शांति छीन चुकी है। इस वजह से मैं क्लिनिकली डिप्रेस हो गया हूं। इसके लिए मैं खुद को अपने करीबी लोगों को दोष देता हूं। मैं भारी दिल से घोषणा करता हूं कि मैं अपने करीबी लोगों से रिश्ते खत्म कर रहा हूं।’
ये खबर भी पढ़ें: Armaan- Aashna Wedding Party: अरमान-आशना ने दी शादी की पार्टी, तस्वीरों में देखें नए जोड़े का खूबसूरत अंदाज
अमाल के अपनों से रहेंगे प्रोफेशनल रिश्ते
अमाल आखिर में अपनी पोस्ट में कहते हैं, ‘परिवार से अब मेरा प्रोफेशनल रिश्ता रहेगा। यह सब मैं गुस्से में नहीं कर रहा हूं। मैं नहीं चाहता हूं कि बीत चुकी बातें मेरे भविष्य को खराब करें। यह फैसला समय की मांग है, मैं खुद को और अपनी जिंदगी को ठीक करना चाहता हूं, बेहतर करना चाहता हूं।’