Ameesha Patel: अमीषा ने ऋतिक को छोड़ इस शख्स के साथ ‘कहो ना प्यार है’ का डांस रिक्रिएट किया, वीडियो वायरल

Ameesha Patel: अमीषा ने ऋतिक को छोड़ इस शख्स के साथ ‘कहो ना प्यार है’ का डांस रिक्रिएट किया, वीडियो वायरल


एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी

Updated Thu, 24 Jul 2025 11:19 PM IST

अमीषा पटेल ने लगभग 25 साल पहले फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ में एक डांस स्टेप किया था, जो आज भी पाॅपुलर है। इसी डांस स्टेप को पैपराजी के सामने एक शख्स के साथ अमीषा करती दिखीं। इस शख्स का कनेक्शन डायरेक्टर फराह खान से जुड़ता है। 



अमीषा पटेल ‘कहो ना प्यार है’ का डांस स्टेप रिक्रिएट करती हुईं
– फोटो : इंस्टाग्राम



विस्तार


इन दिनों ‘सैयारा’ की पॉपुलैरिटी के बीच सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ भी चर्चा में आ गई। ‘सैयारा’ और ‘कहो ना प्यार है’ को लेकर कंपेयर कर रहे हैं। इसी बीच अमीषा पटेल का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह ऋतिक को छोड़कर एक अलग ही शख्स के साथ ‘कहो ना प्यार है’ का डांस स्टेप कर रही हैं। 

loader

Trending Videos

अमीषा पटेल के घर पहुंचीं फराह खान 

वायरल वीडियो में फराह खान अमीषा पटेल के घर पहुंची हैं। वह अपने कुकिंग व्लॉग चैनल की शूटिंग के अमीषा के साथ करेंगी। फराह यूट्यूब पर एक चैनल चलाती हैं, जिसमें सेलिब्रिटीज के घर जाती हैं और स्टार्स उनके लिए कोई डिश बनाते हैं। इस कुकिंग वीडियो में स्टार अपनी एक्टिंग जर्नी, यादगार किस्से भी साझा करते हैं। 

ये खबर भी पढ़ें: Farah Khan: ‘हमारी इंडस्ट्री में लोग दूसरों की असफलता पर खुश होते हैं’, फराह ने बॉलीवुड से जुड़े किए कई खुलासे 

फराह खान के साथ वर्किंग एक्सपीरियंस किया याद 


वायरल वीडियो में अमीषा पटेल और फराह खान बातचीत करते दिखे। अमीषा ने बताया कि फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ में उन्हें और ऋतिक को फराह खान ने ही डांस सिखाया था। वह बताती हैं कि फराह उस वक्त बहुत डांटती थीं, मगर एक्टर्स से अच्छा डांस करवा लेती थीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *