इन दिनों ‘सैयारा’ की पॉपुलैरिटी के बीच सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ भी चर्चा में आ गई। ‘सैयारा’ और ‘कहो ना प्यार है’ को लेकर कंपेयर कर रहे हैं। इसी बीच अमीषा पटेल का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह ऋतिक को छोड़कर एक अलग ही शख्स के साथ ‘कहो ना प्यार है’ का डांस स्टेप कर रही हैं।
अमीषा पटेल के घर पहुंचीं फराह खान
वायरल वीडियो में फराह खान अमीषा पटेल के घर पहुंची हैं। वह अपने कुकिंग व्लॉग चैनल की शूटिंग के अमीषा के साथ करेंगी। फराह यूट्यूब पर एक चैनल चलाती हैं, जिसमें सेलिब्रिटीज के घर जाती हैं और स्टार्स उनके लिए कोई डिश बनाते हैं। इस कुकिंग वीडियो में स्टार अपनी एक्टिंग जर्नी, यादगार किस्से भी साझा करते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Farah Khan: ‘हमारी इंडस्ट्री में लोग दूसरों की असफलता पर खुश होते हैं’, फराह ने बॉलीवुड से जुड़े किए कई खुलासे
फराह खान के साथ वर्किंग एक्सपीरियंस किया याद
वायरल वीडियो में अमीषा पटेल और फराह खान बातचीत करते दिखे। अमीषा ने बताया कि फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ में उन्हें और ऋतिक को फराह खान ने ही डांस सिखाया था। वह बताती हैं कि फराह उस वक्त बहुत डांटती थीं, मगर एक्टर्स से अच्छा डांस करवा लेती थीं।