Amit Sial: ‘क्यों चाहिए फवाद खान?’ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बीच अमित सियाल का बड़ा बयान, बोले- बॉर्डर पर चला जाऊंगा

Amit Sial: ‘क्यों चाहिए फवाद खान?’ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बीच अमित सियाल का बड़ा बयान, बोले- बॉर्डर पर चला जाऊंगा


फिल्म ‘रेड 2’ में अमित सियाल ने इनकम टैक्स ऑफिसर बने अजय देवगन के साथी का किरदार निभाया है। इस किरदार की भी इन दिनों काफी चर्चा है। अमर उजाला से हुई बातचीत में अमित सियाल ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष को लेकर बात की। साथ ही वह पाकिस्तानी कलाकारों को भी खरी-खोटी सुनाते नजर आए। जानिए विस्तार से अमित सियाल ने क्या कहा है? 

Trending Videos

भारत ने सही फैसला लिया 

अमित सियाल खुश हैं कि भारत ने पाकिस्तान में माैजूद आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। वह कहते हैं, ‘पहले मुझे लग रहा था कि इतने देरी क्यों हो रही है? जब मैंने देखा कि किस तरह की तैयारियां की गईं तो लगा कि जो हुआ सही है। आज हमारे लोगों का, सेना का मनोबल बढ़ा हुआ है।’

पाकिस्तानी कलाकारों की जरूरत नहीं

इसी बातचीत में अमित यह भी बताते हैं कि बॉलीवुड में चंद लोग ही हैं जो चाहते हैं कि पाकिस्तानी कलाकार यहां आकर काम करें। अमित सियाल कहते हैं, ‘मैं नाम नहीं लूंगा, आप जानते हैं वो कौन हैं। मैं तो पूछता हूं कि हमारे एक्टर्स में, क्रिकेटर्स में क्या कमी है? हमें क्यों चाहिए फवाद खान (पाकिस्तानी एक्टर)। हमें उनकी बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *