Amitabh Bachchan: क्या अभिनय और ‘केबीसी’ से संन्यास ने रहे हैं बिग बी? वायरल ट्वीट पर चुप्पी तोड़ बताया सच

Amitabh Bachchan: क्या अभिनय और ‘केबीसी’ से संन्यास ने रहे हैं बिग बी? वायरल ट्वीट पर चुप्पी तोड़ बताया सच



1 of 5

अमिताभ बच्चन
– फोटो : इंस्टाग्राम@amitabhbachchan

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक रहस्यमयी ट्वीट करके अपने प्रशंसकों के बीच खलबली मचा दी थी, जिसमें लिखा था, ‘अब जाने का समय आ गया है।’ इस पोस्ट को लेकर कई अटकलें लगाई गईं। कई लोगों ने सोचा कि क्या मेगास्टार फिल्मों और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से रिटायरमेंट ले रहे हैं। वहीं, कई फैंस को डर था कि यह उनके स्वास्थ्य से संबंधित हो सकता है, जिससे सोशल मीडिया पर फैंस चिंता जाहिर कर रहे थे।




Trending Videos

Amitabh Bachchan break silence on his tweet Time to go reveals will he take Retirement From Acting and KBC

2 of 5

अमिताभ बच्चन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

बिग बी ने दिया जवाब

एक्स और इंस्टाग्राम पर फैंस ने बिग बी से सवाल पूछे और उनसे अपने बयान पर सफाई देने की मांग की। सस्पेंस तब चरम पर पहुंच गया, जब सभी को खुद सुपरस्टार से स्पष्टीकरण का बेसब्री से इंतजार था। हालांकि, ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के नए एपिसोड में आखिरकार रहस्य सुलझ गया, जहां अमिताभ बच्चन ने सीधे अटकलों के बारे में बात की।


Amitabh Bachchan break silence on his tweet Time to go reveals will he take Retirement From Acting and KBC

3 of 5

अमिताभ बच्चन
– फोटो : इंस्टाग्राम@amitabhbachchan

शो का नया प्रोमो जारी

शो के निर्माताओं ने नया प्रोमो जारी किया, जिसमें मेगास्टार ने एक प्रशंसक के डांस करने के अनुरोध का मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, जिससे एक हल्की-फुल्की बातचीत का माहौल बन गया। जब एक प्रतियोगी ने मजाक में उनसे अपने मूव्स दिखाने के लिए कहा तो बिग बी ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘कौन नाचेगा? अरे भाई साहब नाचने के लिए यहां नहीं रखा है हमको’। बिग बी के इस जवाब ने दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया।


Amitabh Bachchan break silence on his tweet Time to go reveals will he take Retirement From Acting and KBC

4 of 5

अमिताभ बच्चन
– फोटो : इंस्टाग्राम@amitabhbachchan

ट्वीट पर दर्शकों ने पूछा सवाल

जल्द ही चर्चा उनके ट्वीट पर आ गई, जिसमें एक अन्य प्रशंसक ने पूछा कि ‘समय आ गया है’ से उनका क्या मतलब है। अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर बच्चन ने हंसते हुए जवाब दिया, ‘उसमें एक लाइन थी, जाने का समय है… तो उसमें कुछ गड़बड़ है क्या?’ उनके सहज जवाब ने माहौल तनाव मुक्त कर दिया।


Amitabh Bachchan break silence on his tweet Time to go reveals will he take Retirement From Acting and KBC

5 of 5

अमिताभ बच्चन
– फोटो : इंस्टाग्राम-@amitabhbachchan

बिग बी लगाया अफवाहों पर विराम

एक अन्य दर्शक ने उत्सुकता से पूछा, ‘कहां जाना हैं?’ जिस पर बिग बी ने अपने खास अंदाज में जवाब दिया, ‘जाने का समय आ गया है मतलब…’ इससे पहले कि वह अपना वाक्य पूरा कर पाते पूरा स्टूडियो एक साथ गूंज उठा और कहने लगा, ‘आप यहां से कहीं नहीं जा सकते।’ आखिरकार, सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए बिग बी समझाया, ‘अरे भाई साहब, हमको काम पर जाने का समय आ गया है…गजब बात करते हो यार। रात को जब दो बजे यहां से छुट्टी मिलती है तो घर पहुंचते-पहुंचते एक-दो बज जाते हैं। वो लिखते-लिखते हमको नींद आ गई तो वो वहीं तक रह गया… जाने का वक्त और हम सो गए।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *