Amitabh Bachchan: संडे दर्शन बना फैंस के लिए ‘जलसा’, अमिताभ बच्चन ने खास अंदाज में किया प्रशंसकों का अभिवादन

Amitabh Bachchan: संडे दर्शन बना फैंस के लिए ‘जलसा’, अमिताभ बच्चन ने खास अंदाज में किया प्रशंसकों का अभिवादन



1 of 4

अमिताभ बच्चन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

चार दशकों से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने एक पुरानी परंपरा को कायम रखा है। हर रविवार को मेगास्टार अपने मुंबई स्थित प्रतिष्ठित आवास जलसा से बाहर निकलते हैं और अपने प्रिय सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए बाहर इकट्ठा होने वाले सैकड़ों प्रशंसकों का अभिवादन करते हैं। इस बार भी अमिताभ बच्चन ने अपनी इस परंपरा को जारी रखा।




Trending Videos

Amitabh Bachchan greets fans outside house Jalsa in mumbai for sunday darshan pics videos goes viral

2 of 4

अमिताभ बच्चन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

बिग बी ने की फैंस ने से मुलाकात

आज रविवार को अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने घर जलसा से बाहर आए और उन्होंने बंगले के बाहर जमा हुए अपने सैकड़ों फैंस से मुलाकात की और उनकी ओर हाथ हिलाते हुए उनका अभिवादन किया। अपने प्रशंसकों की ओर हाथ हिलाते हुए बच्चन का नजारा किसी यादगार पल से कम नहीं है। बिग बी की एक झलक पाते ही फैंस के बीच उत्साह बढ़ गया।


Amitabh Bachchan greets fans outside house Jalsa in mumbai for sunday darshan pics videos goes viral

3 of 4

अमिताभ बच्चन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

फैंस के बीच दिखा उत्साह

फैंस तुरंत इस पल को अपने कैमरे में कैद करने लगे। वहीं, कुछ फैंस वीडियो कॉल के जरिए अपने परिचितों को बिग बी की झलक दिखा रहे थे। इस दौरान अमिताभ बच्चन मल्टीकर की हुडी पहने नजर आए, जिसमें ब्लैक, रेड और व्हाइट कलर थे। फैंस का अभिवादन करने के बाद बिग बी जलसा के अंदर चले गए, लेकिन वे अपने फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला चुके थे।


Amitabh Bachchan greets fans outside house Jalsa in mumbai for sunday darshan pics videos goes viral

4 of 4

अमिताभ बच्चन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

कब शुरू हुई यह परंपरा

1980 के दशक की शुरुआत में शुरू हुई यह परंपरा बच्चन और उनके प्रशंसकों के बीच के बंधन के बारे में बहुत कुछ बताती है। प्रशंसक अक्सर उपहार, पत्र और यहां तक कि स्केच लाकर अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हैं, जिसे बच्चन विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। उनमें से कई लोग इस पल को जीवन भर का सपना सच होने जैसा मानते हैं। सुपरस्टार के लिए ये मुलाकातें सिर्फ एक इशारा नहीं, बल्कि उनके जीवन का एक गहरा हिस्सा हैं। अपने ब्लॉग पर अमिताभ बच्चन अक्सर इन मुलाकातों के बारे में अपने विचार साझा करते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *