Site icon bollywoodclick.com

Anaita Shroff Adajania Interview: खुल गया वॉर 2 में जूनियर एनटीआर के किरदार का राज, अनाइता बोलीं, हम उन्हें..

Anaita Shroff Adajania Interview: खुल गया वॉर 2 में जूनियर एनटीआर के किरदार का राज, अनाइता बोलीं, हम उन्हें..



यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स में कबीर खान नामक जासूस के बारे में सब जानते हैं। हाल ही में अपनी बतौर हीरो अभिनय पारी के 25 साल पूरे करने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन ने इस जासूसी दुनिया में ये किरदार निभाया है। फिल्म ‘वॉर’ के बाद से कबीर इस दुनिया का सबसे पसंदीदा जासूस बन चुका है, लेकिन इस बार उनके मुकाबले जो कलाकार उतर रहा है, उसकी शख्सियत कैसी है? ये जानने के लिए हर कोई बेताब है।




Trending Videos

2 of 6

वॉर 2
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


अयान मुकर्जी निर्देशित फिल्म ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन के किरदार कबीर की इस बार सीधी भिड़ंत जूनियर एनटीआर के निभाए किरदार से होने वाली है। और, अब तक इस स्पाई यूनिवर्स में दिख चुके पुरुष जासूसों टाइगर, कबीर, पठान आदि से उनका लुक और स्टाइल बिल्कुल अलग रखने की जिम्मेदारी मिली है कॉस्ट्यूम डिजाइनर अनाइता श्रॉफ अदजानिया को। अनाइता ने जूनियर एनटीआर की स्टाइलिंग कुछ इस विवरण के साथ की है कि उनकी शख्सियत चुंबकीय तो लगे ही, साथ ही वह चिंतनशील भी नजर आएं।


3 of 6

कॉस्ट्यूम डिजाइनर अनाइता श्रॉफ
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


फिल्म ‘वॉर 2’ के अब तक सामने आए फर्स्ट लुक और पोस्टर आदि में जूनियर एनटीआर को इस अद्भुत विचार के साथ ही उनकी विहंगम उपस्थिति के करीब पेश किया गया है और अनाइता की इस स्टाइलिंग की फिल्म जगत में काफी सराहना भी हो रही है। जूनियर एनटीआर के नियमित प्रशंसक भी अपने चहीते सितारे को इस नए रूप में देखकर खुश नजर आ रहे हैं। इस बारे में चर्चा चलने पर अनाइता बताती हैं कि वह फिल्म ‘वॉर 2’ में जूनियर एनटीआर की मर्दानगी को एक अलग अंदाज में ही दिखना चाहती थीं।


4 of 6

कॉस्ट्यूम डिजाइनर अनाइता श्रॉफ
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


अनाइता कहती हैं, “अयान मुकर्जी निर्देशित ‘वॉर 2’ में मैंने पहली बार जूनियर एनटीआर के साथ काम किया है और उनकी शख्सीयत के ये अलग पहलू खोजना मेरे लिए भी एक संतुष्टि का एहसास देने में कामयाब रहा। हमने देखा है कि जैसे वह किसी कमरे में प्रवेश करते हैं, उनका चुंबकीय आकर्षण सब पर सीधे असर करता है। और, वहां मौजूद हर शख्स की ऊर्जा पर भी इसका सीधा असर पड़ता ही है।”


5 of 6

जूनियर एनटीआर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


जूनियर एनटीआर की मुस्कान को उनकी शख्सीयत का सबसे मजबूत पहलू तेलुगु सिनेमा में माना जाता है। अनाइता कहती हैं, “हां, उनकी ये गर्मजोशी तो इस किरदार में है ही साथ, इस जासूसी दुनिया का ये नया किरदार भीतर से गहरा, शांत और आत्मविश्वास से लबरेज है। ये कुछ ऐसा है कि कोई शख्स अपनी खूबियां अच्छी तरह से न सिर्फ जानता हो बल्कि सार्वजनिक जीवन में दूसरों को प्रभावित करने के लिए उसका कैसे उपयोग करना है, ये भी जानता हो।”


Exit mobile version