आनंदजी वीरजी शाह
– फोटो : फोटो- अमर उजाला
विस्तार
बॉलीवुड के बेहतरीन संगीतकार आनंदजी वीरजी शाह आज अपना 92वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में ‘पल पल दिल के पास’, ‘नीले नीले अंबर पर’, ‘बेखुदी में सनम’ और ‘क्या खूब लगती हो’ जैसे बेहतरीन गाने दिए हैं। बॉलीवुड इंड्स्ट्री में आनंदजी एक कामयाब संगीतकार रहे हैं। इनके गाने आज भी लोगों को खूब भाते हैं। इन्होंने अपने भाई कल्याणजी के साथ मिलकर दो सौ से ज्यादा फिल्मों के गानों को संगीत दिया है।
Trending Videos