Ananya Panday: अनन्या ने ईस्टर पर शेयर किया ‘ट्विंकल’ गाते हुए बचपन का क्यूट वीडियो, फैंस ने दी प्रतिक्रिया

Ananya Panday: अनन्या ने ईस्टर पर शेयर किया ‘ट्विंकल’ गाते हुए बचपन का क्यूट वीडियो, फैंस ने दी प्रतिक्रिया



अनन्या पांडे इन दिनों अपनी फिल्म केसरी चैप्टर 2 को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अनन्या पांडे को उनकी फिल्म केसरी चैप्टर 2 में दिलरीत गिल के किरदार के लिए बहुत तारीफ मिल रही है। इस बीच अनन्या ने आज सोशल मीडिया पर ईस्टर के मौके पर अपना एक क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिस पर अब फैंस अपनी राय शेयर कर रहे हैं।

 




Trending Videos

Ananya Panday shares A Childhood Throwback Video goes viral Singing Twinkle Twinkle On Easter fans reaction

2 of 5

फेसपैक लगाए नजर आईं अनन्या
– फोटो : इंस्टाग्राम@ananyapanday


अनन्या ने आज कुछ ही देर पहले अपने एक खास वीडियो के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह चॉकलेट खाते हुए ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार गाती नजर आ रही हैं। उनके पिता चंकी पांडे उन्हें दूसरा गाना गाने के लिए कहते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने ईस्टर की शुभकामनाएं दीं और इस हफ्ते की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं। 

 


Ananya Panday shares A Childhood Throwback Video goes viral Singing Twinkle Twinkle On Easter fans reaction

3 of 5

‘केसरी चैप्टर 2’ को लेकर चर्चा में हैं अनन्या पांडे
– फोटो : इंस्टाग्राम@ananyapanday


अनन्या के इस क्यूट वीडियो पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। एक फैन ने केसरी चैप्टर 2 की तारीख करते हुए लिखा, “केसरी चैप्टर 2 शानदार फिल्म है”, एक फैन ने लिखा, ‘हमें बेबी अनन्या के और वीडियो चाहिए’, एक और फैन ने लिखा, ‘तब क्यूटी से दिलरीत गिल तक’, एक और फैन ने लिखा, ‘बहुत सुंदर’

 


Ananya Panday shares A Childhood Throwback Video goes viral Singing Twinkle Twinkle On Easter fans reaction

4 of 5

अनन्या पांडे ने बचपन का वीडियो किया शेयर
– फोटो : इंस्टाग्राम@ananyapanday


इस वीडियो से पहले अनन्या ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म केसरी चैप्टर 2 की समीक्षाएं शेयर कीं और लिखा, “दिलरीत गिल जैसे लोग दुनिया में और चाहिए। इस किरदार को निभाकर मुझे सम्मान महसूस हुआ। यह फिल्म मेरे लिए हमेशा खास रहेगी।”

यह भी पढ़ें:

Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने की मां की तारीफ, Yours Truly में सोनी राजदान के अभिनय पर लिखा भावुक नोट


Ananya Panday shares A Childhood Throwback Video goes viral Singing Twinkle Twinkle On Easter fans reaction

5 of 5

केसरी चैप्टर 2 दिलरीत गिल के किरदार में नजर आईं अनन्या
– फोटो : इंस्टाग्राम


“केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग को करण सिंह त्यागी के निर्देशित किया है। फिल्म में 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड की घटनाओं को दिखाया गया है। अक्षय कुमार ने वकील सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है, जो ब्रिटिश राज के खिलाफ अदालत में सच्चाई की लड़ाई लड़ते हैं। आर माधवन ने एडवोकेट नेविल मैककिनले की भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें:

Hari Hara Veera Mallu: मुंबई में शुरू हुई पवन कल्याण की ‘हरि हर वीरा मल्लू’ की शूटिंग, लेकिन ट्विस्ट के साथ

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *